Indigo Airlines ने बुधवार को Indigo Winter Sale की शुरुआत की है. आप 899 रुपये की शुरुआती कीमत पर घरेलू और 3,199 रुपये की शुरुआती कीमत पर अंतरराष्‍ट्रीय उड़ान भर सकते हैं. यह ऑफर सिर्फ 5 दिनों के लिए है. मतलब इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको 21 नवंबर से 25 नवंबर 2018 के बीच टिकट की बुकिंग करवानी होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

6 दिसंबर 2018 से 15 अप्रैल 2019 के बीच कर सकते हैं ट्रैवल

IndiGo Winter Sale ऑफर के अंतर्गत अगर आप 21 से 25 नवंबर के बीच टिकट बुक करवाते हैं तो आप 6 दिसंबर 2018 से 15 अप्रैल 2019 के बीच हवाई यात्रा कर सकते हैं. इस ऑफर की पूरी डिटेल IndiGo की वेबसाइट पर उपलब्‍ध है. इस ऑफर के तहत तय किराया सिर्फ एक तरफ का है. सीटें भी सीमित हैं.

कंपनी की शर्तों के अनुसार वह किराये और शेड्यूल में बिना किसी पूर्व सूचना के बदलाव कर सकती है. IndiGo के इस ऑफर के लिए टिकट सभी चैनलों के माध्यम से बुक किए जा सकते हैं. शर्त यह भी है कि टिकट की बुकिंग प्रस्थान की तारीख से कम से कम 15 दिन पहले बुक किया गया हो. यात्रा की तारीख 15 अप्रैल 2019 से बाद की नहीं होनी चाहिए.

IndiGo के इस ऑफर के अंतर्गत एयरपोर्ट शुल्क और सरकारी टैक्सेस पर कोई डिस्‍काउंट नहीं मिलेगा. यह ऑफर इंडिगो के घरेलू और अंतरराष्ट्रीय रूट्स के नॉन स्टॉप फ्लाइट के लिए उपलब्ध होगा.