IndiGo Flight Emergency Landing: नागपुर से कोलकाता जा रहे विमान में बम होने की सूचना के बाद छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में उड़ान को आपात स्थिति में उतारा गया जिसमें 187 यात्री सवार थे. पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. रायपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि नागपुर से कोलकाता जा रहे इंडिगो के विमान में बम होने की सूचना के बाद उसे रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया है. 

रायपुर में उतरी इंडिगो की फ्लाइट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिंह ने बताया कि हवाई अड्डा प्राधिकरण ने सुबह लगभग साढ़े नौ बजे पुलिस को सूचना दी कि उन्हें नागपुर से कोलकाता जा रहे इंडिगो के विमान ‘6E812’ में बम होने की जानकारी मिली है तथा विमान को रायपुर में उतारा गया है. उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस दल हवाई अड्डे के लिए रवाना हो गया. 

सभी 187 पैसेंजर्स को सुरक्षित उतारा

पुलिस अधिकारी ने बताया कि विमान में सवार सभी 187 यात्रियों को नीचे उतारा गया है तथा विमान की तलाशी ली जा रही है. सिंह ने बताया कि पुलिस और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवान विमान की तलाशी ले रहे हैं. विमान की पूरी तरह तलाशी लेने के बाद इस संबंध में अधिक जानकारी दी जा सकेगी. 

पहले भी मिल चुकी है धमकी

इससे पहले 24 अक्टूबर को कोलकाता से बिलासपुर आने वाले ‘एलाइंस एयर’ के विमान में बम होने की सूचना के बाद बिलासपुर हवाई अड्डे पर उसकी तलाशी ली गई थी. हालांकि, बाद में यह सूचना अफवाह निकली.