बेंगलुरु से वाराणसी जा रही इंडिगो फ्लाइट (6E897) की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. फ्लाइट में 137 यात्री सवार थे. जानकारी के मु‍ताबिक तकनीकी खराबी के कारण तेलंगाना के शमशाबाद एयरपोर्ट पर मंगलवार की सुबह 06.15 मिनट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. डीजीसीए के मुताबिक फ्लाइट में सवार सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं. हालांकि फ्लाइट में किस तरह की तकनीकी गड़बड़ हुई, इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान अभी सामने नहीं आया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के मुताबिक जैसे ही इंडिगो फ्लाइट ने बेंगलुरु से वाराणसी जाने के लिए उड़ान भरी, पायलट को उसमें तकनीकी खराबी का अंदाजा लग गया. इसके बाद एहतियात के तौर पर इंडिगो की फ्लाइट 6E897 को हैदराबाद डायवर्ट कर दिया गया. फिलहाल विमान इस समय हैदराबाद में है और आवश्यक निरीक्षण से गुजर रहा है. किसी और देरी से बचने के लिए, यात्रियों को वाराणसी ले जाने के लिए एक वैकल्पिक विमान उपलब्ध कराया गया.

बता दें कि रविवार को 200 यात्रियों को लेकर बेंगलुरु से एतिहाद एयरवेज की भी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी. उस फ्लाइट में भी तकनीकी गड़बड़ी का पता चलने के बाद वापस बेंगलुरु एयरपोर्ट पर ही इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला लिया गया था. तकनीकी निरीक्षण के बाद फ्लाइट ने दोबारा अबू धाबी के उड़ान भरी थी.