Japan Airline: भारत से जापान जाने के लिए अब एयरलाइन्स के ज्यादा ऑप्शन्स मिलने वाले हैं. इसके लिए जापान एयरलाइन्स (Japan Airlines) ने घरेलू विमानन कंपनी इंडिगो के साथ कोडशेयर समझौता किया है. इससे जापान की एयरलाइन कंपनी को घरेलू एयरलाइन नेटवर्क के 14 डेस्टिनेशंस तक सर्विसेज विस्तारित करने में मदद मिलेगी. जापान एयरलाइंस इस समय में टोक्यो से दिल्ली और बेंगलुरु के लिए अपनी सर्विसेज प्रोवाइड करती है. वे हनेदा हवाई अड्डे से राष्ट्रीय राजधानी के लिए डेली फ्लाइट सर्विसेज, जबकि नारिता हवाई अड्डे से बेंगलुरु के लिए सप्ताह में तीन फ्लाइट्स चलती हैं. 

जापान जाने के लिए मिलेंगे ज्यादा ऑप्शन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बयान में कहा गया कि जापान एयरलाइंस (जेएएल) और इंडिगो ने कोडशेयर एग्रीमेंट पर सहमति व्यक्त की है. इससे जापान और भारत के बीच ज्यादा ट्रैवेल ऑप्शंस होने से लोगों को फायदा होगा. इससे ग्राहकों को इंडिगो के 14 डेस्टिनेशन से जापान जाने और जापान से आने के लिए फ्लाइट का ऑप्शन मिल जाएगा. 

 

क्या है ये कोडशेयर समझौता

एयरलाइन कंपनी इंडिगो के नेटवर्क प्लान और रेवेन्यू मैनेजमेंट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिजीत दासगुप्ता ने कहा कि जापान एयरलाइंस के साथ इंडिगो इस समझौते से कोडशेयर पार्टिसिपेशन के अपने सेक्शन का विस्तार कर रहा है. 

साझेदारी का ये फेज भारत में इंडिगो के नेटवर्क का इस्तेमाल करके जापान से/जापान की यात्रा के लिए जापान एयरलाइंस के कस्टमर्स के लिए मौजूद ऑप्शंस का विस्तार करता है. उन्होंने कहा कि ये साझेदारी दोनों देशों के बीच बिजनेस, कॉमर्स और टूर को बढ़ावा देने के लिए अनइन्ट्रप्टेड सर्विस देगी.

यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा

जापान एयरलाइंस में मैनेजिंग एग्जीक्यूटिव ऑफिसर और वरिष्ठ उपाध्यक्ष रॉस लेगेट ने कहा कि कॉम्प्रिहेन्सिव  नेटवर्क के दम पर भारत और जापान आने-जाने वाले यात्री एक ही टिकट पर अपनी उड़ान बुक कर सकेंगे. हाल के वर्षों में भारत ने बड़ी इकोनॉमिक ग्रोथ  हासिल की है. जापान और भारत के बीच हवाई यात्रा की मांग पहले से कहीं अधिक बढ़ रही है.