INDIGO इस रूट पर सीधी उड़ानें शुरू करेगी, कहीं इसमें आपका रूट तो नहीं
इंडिगो (Indigo) ने 5 जुलाई से अहमदाबाद से गुवाहटी और बागडोरा के लिए रोजाना सीधी उड़ान सेवा शुरू करने की घोषण की है.
इंडिगो (Indigo) ने 5 जुलाई से अहमदाबाद से गुवाहटी और बागडोरा के लिए रोजाना सीधी उड़ान सेवा शुरू करने की घोषण की है. इंडिगो के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी विलियम बॉल्टर ने कहा, "घरेलू उड़ान संपर्क को मजबूत करने के हमारे प्रयास के तहत, हम अहमदाबाद से बागडोगरा और गुवाहाटी के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू करने को लेकर खुश हैं."
इंडिगो के मुताबिक, अहमदाबाद-बागडोगरा के बीच उड़ान प्रतिदिन सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर अहमदाबाद से रवाना होगी और दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर बागडोगरा पहुंचेगी. वापसी उड़ान दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर बागडोगरा से निकलेगी और दोपहर साढे तीन बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.
इसी प्रकार, अहमदाबाद-गुवाहटी उड़ान दोपहर को चार बजकर 20 मिनट पर अहमदाबाद से रवाना होगी और शाम सात बजकर 20 मिनट पर गुवाहटी पहुंचेगी जबकि वापसी उड़ान गुवाहटी से रात आठ बजे निकलेगी और 11 बजे अहमदाबाद आएगी.