Indigo CUTE fee: कैसा हो अगर आपकी क्यूटनेस पर आपको चार्ज देना पड़े. जी हां, आप कितने क्यूट हैं इस बात पर आपको अपने फ्लाइट पर चार्ज देना पड़े तो. सोशल मीडिया पर आए दिन ऐस अतरंगी मैसेज आते हैं, जो कई बार आपको परेशान कर देते हैं और कई बार तो आप बस मुस्कुरा कर रह जाते हैं. ऐसा ही एक सोशल मीडिया पोस्ट ट्विटर पर वायरल हो रहा है, जिसमें यूजर ने दावा किया है कि IndiGo एयरलाइन ने उससे CUTE चार्ज लिया है. देखते ही देखते लोगों ने इस पोस्ट पर मजेदार रिप्लाई करना शुरू कर दिया. आखिरकार एयरलाइन को भी इसे लेकर सफाई देना पड़ गया. आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

क्या था ट्वीट

ट्विटर यूजर शांतनु ने एक मजाकिया ट्वीट करते हुए कहा कि उन्हें पता है कि उम्र बढ़ने के साथ वह क्यूट होते जा रहे हैं लेकिन उन्हें नहीं पता था कि इंडिगो इसके लिए उनसे क्यूट होने को लेकर चार्ज लेगी. शांतनु ने इस पोस्ट के साथ एक स्क्रीनशॉट भी डाला जिसमें IndiGo एयरलाइंस ने उनके फ्लाइट टिकट में CUTE चार्ज के नाम से 100 रुपये जोड़े थे.

 

लोगों ने ले लिए मजे

शांतनु का यह ट्वीट वायरल होते ही लोगों ने अपने-अपने अंदाज में उनके मजे लेने शुरू कर दिया. एक यूजर ने रिप्लाई किया कि उनसे भी CUTE चार्ज लिया गया, जबकि उन्हें कोई भी क्यूट नहीं कहता है. एक यूजर ने कहा कि अगर क्यूट फीस से बचना है तो एयरपोर्ट पर फेस मास्क लगाकर जाओ. एक यूजर ने मजे लेते हुए कहा कि इस हिसाब से उन्हें टिकट पर छूट मिलनी चाहिए.

इंडिगो ने दिया रिप्लाई

शांतनु का यह ट्वीट वायरल होने के बाद कई और यूजर्स ने इससे मिलता-जुलता पोस्ट सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसके बाद यूजर्स ने पूछना शुरू कर दिया कि यह 'क्यूट फीस' क्या है. हालांकि इंडिगो ने इसपर अधिक स्पष्टता देने के लिए कहा कि CUTE चार्ज एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया लेती है और इसका आप कैसे दिखते हैं, इससे कोई लेना-देना नहीं है.

क्या होता है CUTE चार्ज

क्यूट चार्ज का मतलब वास्तविकता में कॉमन यूजर टर्मिनल इक्विपमेंट (CUTE) होता है. इसे एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) होता है. AAI चुनिंदा एयरपोर्ट पर मेटल डिटेक्टर, एस्केलेटर आदि के इस्तेमाल किए लगाती है. यह बिल्कुल सामान्य सा चार्ज है, जो हर पैसेंजर्स को देना होता है.