इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट अब इस शहर से भी, जानें कब से भर सकेंगे उड़ान
कंपनी के मुताबिक यह उड़ान मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के सभी छह दिन इस मार्ग पर उपलब्ध होगी.
निजी एयरलाइंस इंडिगो ने अब उत्तर प्रदेश में अपना विस्तार किया है. एयरलाइंस ने इलाहाबाद से बेंगलुरु के बीच उड़ान की घोषणा की है. कंपनी ने सोमवार को बताया कि वह 15 नवंबर से इलाहाबाद और बेंगलुरु के बीच सेवा शुरू कर रही है. कंपनी के मुताबिक यह उड़ान मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के सभी छह दिन इस मार्ग पर उपलब्ध होगी. इलाहाबाद में अगले साल के आरंभ में अर्द्धकुंभ से पहले इलाहाबाद और बेंगलुरु के बीच सेवा शुरू कर शहर के लोगों को एक तरह से उपहार दिया है.
इंडिगो ने इस नए मार्ग पर न्यूनतम किराया 3,620 रुपए रखा है. इस मार्ग का आवंटन क्षेत्रीय संपर्क योजना 'उड़ान' के दूसरे चरण में इंडिगो को किया गया था. उत्तर प्रदेश में इंडिगो के नेटवर्क का यह चौथा शहर होगा. इससे पहले वह लखनऊ, वाराणसी और गोरखपुर से उड़ानें शुरू कर चुकी है. कंपनी के मुख्य रणनीतिक अधिकारी विलियम बोल्टर ने बताया कि इलाहाबाद उसके नेटवर्क में शामिल होने वाला 60वां गंतव्य होगा.
ढाई घंटे में पहुंच जाएंगे बेंगलुरु
15 नवंबर से शुरू होने वाली डायरेक्ट फ्लाइट में इलाहाबाद से बेंगलुरु महज ढाई घंटे में पहुंच सकेंगे. एयरलाइंस ने इस उड़ान के लिए A320 विमान को तैनात किया है. इलाहाबाद से उड़ान का समय 16 बजकर 40 मिनट होगा और उसके बेंगलुरु पहुंचने का समय 19 बजकर 10 मिनट होगा. इसी तरह वापसी में बेंगलुरु से फ्लाइट का समय 13 बजकर 40 मिनट है और फ्लाइट इलाहाबाद 16 बजकर 10 मिनट पर पहुंचेगी.
एयरलाइंस ने और विमान जोड़े
इंडिगो ने अपने बेड़े में कुछ और 6E एयरक्राफ्ट जोड़े हैं. इसमें 46वें A320 NEO, A320 NEO - VT-IVY, 127वें A320 CEO - VT-IHY , 12वें ATR - VT-IYL और 47वें NEO - VT-IVX एयरक्राफ्ट को शामिल किया है. इनके जुड़ने के बाद एयरलाइंस के पास विमानों की संख्या बढ़कर 186 हो गई है.