अगर आप छुट्टियों में घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो Indigo एयरलाइंस आपके लिए आकर्षक सेल लेकर आई है. आप इंडिगो एयरलाइंस की किसी भी घरेलू उड़ाने के लिए मात्र 899 रुपये में और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट के लिए 2999 रुपये में टिकट बुक कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

15 अप्रैल तक कर सकेंगे यात्रा

इस ऑफर के तहत आप 23 December, 2019 से  26 December, 2019 के बीच टिकट बुक कर सकते हैं. जबकि इस दौरान बुक की गई टिकट पर आप 15 January, 2020 से 15 April, 2020 तक यात्रा कर सकते हैं.

मिलेगा 2000 रुपये तक का कैशबैक

अगर आप इंडिगो एयलाइंस का टिकट बुक करने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करते हैं तो आपको टिकट का 15 फीसदी या अधिकतम 2000 रुपये तक कैशबैक मिल सकता है. इसी तरह अगर आप फेडरल बैंक के डेबिक कार्ड के जरिए पेमेंट करते हैं तो आपको 1500 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है. यस बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिए टिकट बुक करने पर आपको 2000 रुपये का कैशबैक मिलेगा.

इंडिगो एयरलाइंस की इस सेवा का लें फायदा

फ्लाइट से यात्रा करते समय अगर आपको एयरपोर्ट में लाइन में लगना या बैगेज के लिए इंतजार करना नहीं पसंद है तो आप Indigo एयरलाइंस से यात्रा के दौरान कंपनी की 6E Prime सेवा का इस्तेमाल कर सकते हैं.

देना होता है इतना शुल्क

IndiGo airlince की 6E Prime सेवा के तहत ग्राहक को किराए के अलावा डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए 799 रुपये और इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए 1199 रुपये का चार्ज देना होता है.  

 

मिलेंगी ये सुविधाएं

इंडिगो की 6E Prime सेवा के तहत के तहत इंडिगो के ग्राहकों को फास्ट चेकइन, प्रियॉरिटी पर बैगेज क्लियरेंस, ज्यादा लेग स्पेस वाली सीट, अपनी पसंद की सीट और यात्रा के दौरान यात्री के पसंद के स्नैक्स कॉम्बो दिए जाते हैं.