इंडिगो एयरलाइंस ने दिल्ली से चीन स्थित चेंगडु एयरपोर्ट के लिए सीधी फ्लाइट शुरू करने का ऐलान किया है. ये फ्लाइट 15 सितम्बर से शुरू की जाएगी. दिल्ली से चीन के चेंगडु एयरपोर्ट की यात्रा लगभग 4.30 घंटे की होगी.

चीन के लिए शुरू होगी ये फ्लाइट
दिल्ली से ये नॉन स्टॉप फ्लाइट 6E 1035 रात 10.00 बजे चलेगी और सुबह 4.55 बजे यह फ्लाइट चेंगडु एयरपोर्ट पर पहुंचेगी. वापसी में ये फ्लाइट चेंगडु एयरपोर्ट से सुबह 5.55 बजे चलेगी और सुबह 8.15 बजे यह उड़ान 6E 1036 दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंच जाएगी.
 
इतना बैगेज ले जा सकते हैं
इस इंटरनेशनल फ्लाइट में यात्रियों को चेकइन में अधिकतम 20 किलो बैगेज और हैंड बैगेज में 07 किलो तक सामान ले जाने की अनुमति है. इससे अधिक सामान होने पर यात्री को सामान के लिए चार्ज देना होगा.
 
इसलिए जाना जाता है चेंगडु
चेंगडु एयरपोर्ट चीन के साउथ वेस्टर्न हिस्से में पड़ता है. चेंगडु शहर को दुनिया के सबसे बड़े पांडा रिसर्च बेस के लिए भी जाना जाता है. मार्च से जून और सितम्बर से नवम्बर के बीच सबसे अधिक संख्या में पर्यटक चेंगडु शहर घूमने के लिए आते हैं. इस दौरान यहां मौसम काफी अच्छा होता है.