फरवरी में 1.26 करोड़ लोगों ने हवाई सफर किया, IndiGo का मार्केट शेयर 60% से ज्यादा रहा
फरवरी महीने में कुल 126.48 लाख लोगों ने हवाई सफर किया. जनवरी-फरवरी में मिलाकर 257.78 लाख लोगों ने हवाई सफर किया. इंडिगो का मार्केट शेयर सबसे ज्यादा रहा.
देश के विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि इस साल जनवरी-फरवरी में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 4.74 फीसदी बढ़कर 257.78 लाख हो गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 246.11 लाख थी. नियामक की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के अनुसार, फरवरी में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 126.48 लाख रही जो पिछले साल फरवरी में 120.69 लाख थी. इस प्रकार इसमें 4.80 फीसदी की वृद्धि हुई है.
फरवरी में विमान सेवा कंपनियों के खिलाफ 791 शिकायतें मिलीं.
इंडिगो का मार्केट शेयर 60.2% रहा
आंकड़ों में बताया गया है, “फरवरी महीने में प्रति 10 हजार यात्रियों पर शिकायतों की संख्या लगभग 0.63 रही है. शिकायतों का प्रमुख कारण उड़ान संबंधी समस्याएँ हैं. प्राप्त 791 शिकायतों में से 769 (लगभग 97 फीसदी) का समाधान कर दिया गया है.'' इस साल जनवरी-फरवरी में किफायती विमान सेवा कंपनी इंडिगो की उड़ानों में 155.11 लाख यात्रियों ने सफर किया और उसकी बाजार हिस्सेदारी 60.2 फीसदी रहा. टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया को 32.13 लाख यात्रियों ने चुना और उसकी बाजार हिस्सेदारी 12.5 फीसदी दर्ज की गई.
विस्तारा का मार्केट शेयर 9.9% रहा
DGCA ने बताया, “टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस की संयुक्त उपक्रम वाली एरलाइंस विस्तारा ने 9.9 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ 25.58 लाख यात्रियों को सेवा प्रदान की. एआईएक्स कनेक्ट (पहले एयरएशिया इंडिया) की उड़ानों में 15.71 लाख यात्रियों ने सफर किया और उसकी बाजार हिस्सेदारी 6.1 फीसदी रही."
स्पाइसजेट ने 13.99 लाख यात्रियों को डेस्टिनेशन पहुंचाया
स्पाइसजेट ने जनवरी से फरवरी तक 13.99 लाख यात्रियों को गंतव्यों तक पहुँचाया और बाजार के 5.4 फीसदी हिस्से पर कब्जा किया. आंकड़ों से पता चलता है कि अकासा एयर ने 11.64 लाख यात्रियों को सेवा प्रदान की और उसकी बाजार हिस्सेदारी 4.5 फीसदी पर रही.