IAF Trainer Jet HAWK Crash: भारतीय वायुसेना (IAF) का एक 'HAWK' ट्रेनर एयरक्राफ्ट मंगलवार को ट्रेनिंग उड़ान के दौरान पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले के कलाईकुंडा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. एक रक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि विमान के दोनों पायलटों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. उन्होंने कहा कि इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. 

कोई सिविल प्रॉपर्टी का नुकसान नहीं

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अधिकारी ने बताया कि विमान प्रशिक्षण उड़ान से लौटते समय शाम चार से पांच बजे के बीच कलाईकुंडा के वायुसेना केंद्र के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उन्होंने बताया कि इसमें किसी नागरिक संपत्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है. 

 

कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का गठन

विमान ने वायुसेना केंद्र कलाईकुंडा से उड़ान भरी थी जिसे मुख्य रूप से प्रशिक्षण केंद्र के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए ‘कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी’ का गठन किया गया है.