Hoax Bomb Threat Calls: बीते कुछ महीनों में फ्लाइट और और एयरपोर्ट पर बम धमाकों के फर्जी कॉल्स आने की घटनाएं तेजी से बढ़ गई हैं. मंगलवार को दिल्ली से दुबई जा रही एक फ्लाइट को उड़ाने से संबंधित एक ईमेल दिल्ली एयरपोर्ट पर आया. इसके बाद चेन्नई से मुंबई जा रही इंडिगो की फ्लाइट को लेकर भी ऐसा ही एक मेल आया. देश में एविएशन सिक्योरिटी ब्यूरो BCAS ने इसे लेकर कहा कि इन फर्जी धमकी भरे कॉल्स के आरोपियों को 5 साल के लिए सभी एयरलाइन द्वारा बैन कर देना चाहिए, जिसे लेकर एक प्रस्ताव वो पेश करने वाले हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BCAS चीफ जुल्फिकार हसन ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में फर्जी कॉल की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं. इससे न केवल पैसेंजर्स को असुविधा होती है, बल्कि सुरक्षा एजेंसियां और उसके कर्मचारियों का भी काफी समय बर्बाद होता है. बीते कुछ समय में ऐसे मामलों में 6 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. 

पांच साल का लगे प्रतिबंध

सिविल एविएशन सिक्योरिटी ब्यूरो (BCAS) ने कहा कि देशभर में एयरलाइन या एयरपोर्ट पर बम धमाकों के फर्जी कॉल करने के दोषी पाए जाने वाले लोगों को 5 साल तक सभी एयरलाइंस से उड़ान पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए. इसके लिए वो एक प्रस्ताव पेश करेंगे. 

BCAS ने बताया कि वो इसके लिए सिविल एविएशन मिनिस्ट्री को बहुत जल्द ऐसा एक प्रस्ताव भेजेगी, जिसमें इस तरह की किसी भी घटना में दोषी पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति को सभी एयरलाइनों द्वारा 5 साल के लिए प्रतबंधित किया जाए. वर्तमान में ऐसी किसी भी घटना में किसी व्यक्ति पर 3 से 6 महीने तक का प्रतिबंध लगाया जाता है और यह प्रतिबंध संबंधित एयरलाइन द्वारा ही होता है. 

इन मामलों की जांच मुश्किल

BCAS ने बताया कि मुख्यत: मेल, कॉल या टॉयलेट के अंदर नोट भेजकर इस तरह की धमकी दी जा रही है. हालांकि, इन सभी मामलों की विस्तृत जांच अभी लंबित है. मेल या कॉल से आई धमकियों की तो टेक्नोलॉजी के जरिए जांच की जा सकती है, लेकिन लेटर की पहचान करना मुश्किल हो जाता है. विमान के शौचालय में धमकी भरा नोट मिलने के मामले में सुरक्षा एजेंसियों ने यात्रियों की लिखावट का मिलान शुरू कर दिया है.