Flight Divert from Delhi: देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में गुरुवार शाम आंधी के साथ तेज बारिश हुई. भारत मौसम विभाग (IMD) ने इसके पहले ही इस बात की घोषणा की थी कि 30 मार्च से लेकर 1 अप्रैल तक Delhi-NCR एरिया में तेज हवा और आंधी के साथ बारिश पड़ने की संभावना है. दिल्ली में बारिश और आंधी के चलते खराब हुए मौसम को देखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट से कई सारी फ्लाइट्स को दूसरे शहरों के एयरपोर्ट्स पर डायवर्ट किया जा रहा है. इसके पहले बुधवार को भी खराब मौसम और आंधी को देखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट से 9 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया था.

किन फ्लाइट्स को किया गया डायवर्ट

विस्तारा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विस्तारा (Vistara)  ने बताया कि कोयम्बटूर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट UK532 (CJB-DEL) को दिल्ली एयरपोर्ट पर खराब मौसम के कारण जयपुर (JAI) डायवर्ट कर दिया गया है. इसके साथ ही श्रीनगर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट UK612 (SXR-DEL) को लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया है.

 

इंडिगो

इंडिगो (IndiGo) एयरलाइंस ने बताया कि दिल्ली में खराब मौसम के कारण उड़ान प्रस्थान और आगमन प्रभावित होने की संभावना है. एयरपोर्ट के लिए रवाना होने से पहले कृपया http://bit.ly/2EjJGGT पर अपनी उड़ान स्थिति की जांच करें.

 

स्पाइसजेट

स्पाइसजेट ने कहा कि आंधी, तूफान और बारिश से दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानें प्रभावित होने की संभावना है, हमारे प्रस्थान/आगमन और उनकी परिणामी उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि वे http://bit.ly/2tG9xBx के माध्यम से अपनी उड़ान की स्थिति की जांच करते रहें.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें