Haj Yatra 2023 Air India: एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) लगभग 19,000 तीर्थयात्रियों को लेकर जयपुर, चेन्नई, कोझिकोड और कन्नूर से स्पेशल हज उड़ाने संचालित करने वाली है. Air India की ये दोनों एयरलाइन कंपनियां भारत के चार शहरों से करीब 19,000 तीर्थयात्रियों को लेकर सऊदी अरब में जेद्दा और मदीना के लिए उड़ानें भरेंगे. एयर इंडिया (Air India) हज यात्रा के लिए कई चरणों में पैसेंजर्स को लेकर सऊदी अरब के लिए उड़ाने भरेगा. सोमवार को एयरलाइन ने बताया कि ये हज स्पेशल फ्लाइट्स 21 मई से लेकर 21 जून तक चलेगी.

किस चरण में जाएंगी कितनी फ्लाइट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Air India ने बताया कि पहले चरण में, क्रमश: जयपुर और चेन्नई  से मदीना और जेद्दा के लिए कुल 46 उड़ानें संचालित की जाएगी. जिसकी पहली उड़ान 21 मई को जयपुर से जा चुकी है. इसके बाद दूसरे चरण में, Air India 13 जुलाई से 2 अगस्त तक 43 उड़ानें संचालित करके तीर्थयात्रियों को जयपुर और चेन्नई वापस लाएगी.

एयरलाइन ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि जयपुर से एयर इंडिया के साथ उड़ान भरने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 27 उड़ानों में 5,871 है, जबकि चेन्नई से 19 फ्लाइट्स में 4,447 तीर्थयात्रियों को ले जाया जाएगा.

एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) 4 से 22 जून तक कोझिकोड और कन्नूर से उड़ानें संचालित करेगी. यह कोझिकोड से जेद्दा तक 44 उड़ानें संचालित करेगी - जिसमें 6,363 यात्री और कन्नूर और जेद्दाह के बीच 13 उड़ानें पहले चरण के दौरान 1,873 यात्रियों को ले जाएंगी.

दूसरे चरण की डीटेल्स

दूसरे चरण में, 13 जुलाई से 2 अगस्त तक, एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air Indian Express) मदीना से तीर्थयात्रियों को वापस कोझिकोड और कन्नूर के लिए उड़ान भरेगी. 

एयर इंडिया के सीईओ और एमडी कैंपबेल विल्सन (Campbell Wilson) ने कहा कि पवित्र हज यात्रा (Haj Yatra 2023) के लिए वार्षिक स्पेशल उड़ानें फिर से शुरू करने से एयरलाइन खुश है. 

उन्होंने कहा कि वापसी की फ्लाइट में एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस ज़मज़म का पानी फ़्लाइट से भारत लाएगी. भारत में आने के बाद इसे चार अलग-अलग डेस्टिनेशन पर रखा जाएगा, जहां से बाद में तीर्थयात्री इसे कलेक्ट कर सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें