Guna Plane Crash: मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक ट्रेनिंग प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इस विमान की महिला पायलट घायल हुई हैं. हादसा उस वक्त हुआ जब तकनीकी खराबी के चलते प्लेन को गुना हवाई पट्टी पर उतारने की कोशिश हो रही थी. इसे महिला प्रशिक्षु पायलट चला रही थीं. 

प्लेन में आई थी खराबी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताया जा रहा है कि प्लेन में तकनीकी गड़बड़ी आने पर प्रशिक्षु महिला पायलट ने विमान को गुना की हवाई पट्टी पर उतारने की अनुमति मांगी. लैंडिंग के दौरान विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में महिला घायल हुई है. विमान के हवाई पट्टी पर उतरते वक्त दुर्घटनाग्रस्त होने पर वहां मौजूद अधिकारी और कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई.

 

गुना के सब इंस्पेक्टर चंचल तिवारी ने बताया, "नीमच से ढाना जा रहे एक प्रशिक्षु विमान में खराबी आने के बाद उसकी आपात लैंडिंग कराई गई, जिस दौरान उसने नियंत्रण खो दिया. प्रशिक्षु पायलट को चोटें आईं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है."

महिला पायलट हुई घायल

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बुधवार शाम मध्य प्रदेश के गुना हवाई पट्टी पर उतरते समय एक प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे एक महिला पायलट घायल हो गई. उन्होंने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण यह घटना शाम करीब पांच बजे हुई. गुना के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजीव सिन्हा ने घटना की पुष्टि की और कहा कि नियमित प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान उड़ान भरने वाला विमान नीमच से सागर जा रहा था.