392 नए रूट पर शुरू होगी फ्लाइट, सरकार ने UDAN scheme के तहत बोलियां मांगी
UDAN scheme latest update: देशभर में 100 से ज्यादा एयरपोर्ट (Airport) बनाए जाएंगे. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) की योजना देशभर में 2024 तक 100 एयरपोर्ट, जलीय एयरपोर्ट (Waterdromes) और हेलीपोर्ट बनाने की है.
UDAN scheme latest update: नागर विमानन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) ने क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना (Regional air connectivity scheme) के तहत 392 रूट्स के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं. इस योजना का मकसद घरेलू हवाई संपर्क में सुधार करना और विमान यात्रा को सस्ता बनाना है. उड़े देश का आम नागरिक (Udaan scheme) योजना के इस साल चार वर्ष पूरे हो रहे हैं. अभी तक इस योजना के तहत 325 मार्ग और 56 एयरपोर्ट ऑपरेशन में है. पीटीआई की खबर के केंद्र सरकार के ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ (इंडिया@75) की शुरुआत के मौके पर उड़ान 4.1 (Udaan 4.1) बोली प्रक्रिया के तहत करीब 392 रूट का प्रस्ताव किया गया है.
विशेष हेलिकॉप्टर और सीप्लेन रूट्स पर ध्यान (Attention to special chopper and seaplane routes)
खबर के मुताबिक, रविवार को जारी बयान में कहा गया है कि उड़ान 4.1 के तहत छोटे हवाईअड्डों को जोड़ने के साथ विशेष हेलिकॉप्टर और सीप्लेन रूट्स पर ध्यान दिया जाएगा. इसके अलावा बंदरगाह, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय के साथ विचार-विमर्श में सागरमाला सीप्लेन सेवाओं के तहत कुछ नए मार्गों का भी प्रस्ताव किया गया है.
बोली प्रक्रिया छह सप्ताह में पूरी होने की उम्मीद (Bidding expected to be completed in six weeks)
ताजा बोली प्रक्रिया छह सप्ताह में पूरी होने की उम्मीद है. मंत्रालय ने कहा कि छोटे शहरों और हवाई पट्टियों को जोड़ने के लिए एयरलाइंस को परिचालन में कुछ लचीलापन उपलब्ध कराया जाएगा. ताजा दौर में गैर-अनुसूचित परिचालक परमिट (एनएसओपी) के तहत सीप्लेन, फिक्स्ड विंग विमान और हेलिकॉप्टर के परिचालन की भी अनुमित दी जाएगी. नागर विमानन मंत्रालय में संयुक्त सचिव उषा पाधी ने कहा कि विशेष उड़ान 4.1 बोली दौर में प्राथमिकता वाले मार्गों के लिए बोलियां मांगी गई हैं. ये मार्ग अभी तक उड़ान के तहत नहीं आते हैं.
देशभर में 2024 तक 100 एयरपोर्ट बनेंगे (100 airports to be built across the country by 2024)
बता दें, देशभर में 100 से ज्यादा एयरपोर्ट (Airport) बनाए जाएंगे. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) की योजना देशभर में 2024 तक 100 एयरपोर्ट, जलीय एयरपोर्ट (Waterdromes) और हेलीपोर्ट बनाने की है. उड़ान योजना के तहत, चुनी गई विमानन कंपनियों को केंद्र और राज्य सरकारों और हवाईअड्डा संचालकों की ओर से फाइनेंशियल असिस्टेंस दिया जाता है ताकि वे ऐसे एयरपोर्ट से उड़ान भर सकें जहां यात्रियों की संख्या कम है और वे हवाई किराए को भी किफायती रख सकें.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.