भारत आने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर, कोरोनावायरस की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने की अनिवार्यता खत्म लेकिन...
कोरोनावायरस (Coronavirus) की मौजूदा स्थितियों को ध्यान में रखकर हवाई यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. नए फैसले के मुताबिक अब हवाई यात्रियों के लिए कोरोना वायरस की नेगेटिव रिपोर्ट (Corona Virus Negative Report) दिखाने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है.
कोरोनावायरस (Coronavirus) की मौजूदा स्थितियों को ध्यान में रखकर हवाई यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. नए फैसले के मुताबिक अब हवाई यात्रियों के लिए कोरोना वायरस की नेगेटिव रिपोर्ट (Corona Virus Negative Report) दिखाने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है. नए नियम 13 फरवरी को सुबह 11 बजे से लागू होंगे. हालांकि, प्रत्येक विमान के 2% यात्रियों की रैंडम टेस्टिंग जारी रहेगी. सरकार के इस फैसले से चीन, सिंगापुर, हांगकांग, कोरिया गणराज्य, थाईलैंड और जापान से या इन देशों के रास्ते भारत आने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.
जरूरत के हिसाब से नियमों में बदलाव कर रही सरकार
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा कि वे देश में कोविड-19 मैनेजमेंट के लिए समय-समय पर जरूरत के हिसाब से अंतर्राष्ट्रीय आगमन के लिए दिशानिर्देशों को अपडेट करते रहे हैं. बताते चलें कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने आखिरी बार भारत के आसपास के देशों में COVID-19 के SARS-COV-2 वायरस के म्यूटेंट वेरिएंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए आदेश जारी किए थे. इस आदेश के तहत मंत्रालय ने 'हवाई सुविधा' पोर्टल पर COVID-19 की नेगेटिव रिपोर्ट और सेल्फ हेल्थ डिकलेरेशन अपलोड करना अनिवार्य कर दिया गया था.
पिछले 28 दिनों में 89 प्रतिशत तक कम हुए कोरोना के नए मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय ने नए फैसले में कहा कि पिछले 4 हफ्तों में इन देशों में कोविड-19 के मामलों की लगातार गिरावट देखी जा रही है. इसके अलावा कोविड-19 पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के लेटेस्ट अपडेट्स के अनुसार, पिछले 28 दिनों में कोरोना के नए मामलों में 89% की वैश्विक गिरावट दर्ज की गई है. इस बीच, भारत में भी कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. लिहाजा, मंत्रालय अपने 'अंतर्राष्ट्रीय आगमन के लिए दिशानिर्देशों' को अपडेट कर रहा है और नागरिक उड्डयन मंत्रालय के 'हवाई सुविधा' पोर्टल पर कोविड-19 रिपोर्ट और सेल्फ हेल्थ डिकलेरेशन को अपलोड करने की अनिवार्यता को खत्म कर रहा है.
बुधवार को देशभर में सामने आए कोरोना के 109 नए केस
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा है कि वे वैश्विक और देश में कोविड-19 की स्थितियों की बारीकी से निगरानी करना जारी रखेगा. बताते चलें कि बुधवार को देशभर में कोविड-19 के कुल 109 नए मामले सामने आए. इन नए मामलों के साथ देश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1,781 हो गई है. इसके अलावा, बुधवार को 111 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं. देशभर में बुधवार को कोरोना के कुल 1,13,507 टीके लगाए गए.