GoAir का नया प्लान, सस्ते में मिलेगा विदेश जाने का मौका, यहां के लिए सीधी उड़ान शुरू
सस्ती उड़ान सेवा मुहैया कराने वाली गोएयर एयरलाइंस ने 7 नई इंटरनेशनल उड़ान शुरू करने की घोषणा की है. नई सेवाओं में अबु धाबी, कुवैत, दुबाई और बैंकाक की उड़ान शामिल हैं.
सस्ती उड़ान सेवा मुहैया कराने वाली गोएयर एयरलाइंस ने 7 नई इंटरनेशनल उड़ान शुरू करने की घोषणा की है. ये उड़ान 19 जुलाई से शुरू की जा रही हैं. नई इंटरनेशनल सेवाओं में अबु धाबी, कुवैत, दुबाई और बैंकाक की उड़ान शामिल हैं.
पिछले दिनों गोएयर ने कहा था कि बैंकाक, दुबई और कुबैत उनके लिए नए बाजार हैं. गोएयर के प्रबंध निदेशक ने कहा था कि नए रूट पर उड़ान शुरू करने से मध्यपूर्व और दक्षिणपूर्व एशियाई देशों में गोएयर का कारोबार बढ़ेगा.
इंटरनेशनल उड़ान का किराया
नई इंटरनेशनल उड़ानों की घोषणा के साथ ही गोएयर ने नए रूट्स के किराये की भी घोषणा कर दी है. दिल्ली से आबु धाबी का किराया 7,098 रुपये रखा गया है, जबकि मुंबई से आबु धाबी का किराया 6,599 रुपये तय किया गया है.
मुंबई से मस्कट का किराया 7,100 रुपये, दिल्ली से बैंकाक का किराया 8,197 रुपये रखा गया है. केरल के कन्नूर से भी दुबई की सेवा शुरू की गई है, जिसका किराया 6,200 रुपये है.
एक अगस्त से मुंबई-बैंकाक के बीच उड़ान सेवा शुरू की जाएगी. मुंबई से बैंकाक का किराया 8498 रुपये रखा गया है. गोएयर जल्द ही कन्नूर के कुवैत की फ्लाइट भी शुरू करने जा रहा है, जिसकी घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी.
घरेलू उड़ानों का भी विस्तार
गोएयर ने इंटरनेशनल उड़ान के साथ-साथ घरेलू विमान सेवाओं में विस्तार किया है. गोएयर अब जल्द ही देश के अंदर 8 नई उड़ान शुरू करने जा रही है. इनमें हैदराबाद से कोच्ची (किराया- 3240 रुपये), हैदराबाद से चेन्नई (किराया- 1724 रुपये), हैदराबाद से जयपुर (किराया- 2373 रुपये), हैदाराबाद से बेंगलुरु (किराया- 1811 रुपये), हैदाराबाद से चंडीगढ़ (किराया- 4250 रुपये) और हैदाराबाद से पटना (किराया- 3295 रुपये) शामिल हैं.
दोगुनी हो जाएंगी इंटरनेशनल उड़ान
गोएयर ने बताया कि अभी भारत के विभिन्न शहरों से इंटरनेशनल उड़ानों की संख्या 35 है, जिन्हें बढ़ाकर 77 किया जाना है. और यह विस्तार 1 अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा.
रोजाना 285 उड़ान
गोएयर की इस समय लगभग 285 उड़ान रोजना चल रही है. कंपनी के यात्रियों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है. मई महीने में गोएयर की उड़ानों में 13 लोगों ने यात्रा की थी. गोएयर की इस समय 24 घरेलू तथा 4 इंटरनेशनल उड़ान सेवाएं चल रही हैं. इंटरनेशनल सेवाओं में माले, मस्कट, आबु धाबी और थाईलैंड के फुकेट की उड़ान शामिल हैं. गोएयर के बेड़े में इस समय 51 विमान शामिल हैं.