Go First श्रीनगर और शारजाह के बीच फिर शुरू करेगा फ्लाइट्स, 27 मार्च को बंद हो गया था उड़ानों का ऑपरेशन
Go First Flights: कंपनी के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि एयरलाइन को श्रीनगर-शारजाह-श्रीनगर मार्ग पर प्रति सप्ताह पांच उड़ानें संचालित करने का द्विपक्षीय अधिकार मिल गया है.
गो फर्स्ट ने 27 मार्च को श्रीनगर और शारजाह के बीच उड़ानों का ऑपरेशन बंद कर दिया था. (Go First)
गो फर्स्ट ने 27 मार्च को श्रीनगर और शारजाह के बीच उड़ानों का ऑपरेशन बंद कर दिया था. (Go First)
Go First Flights: एविएशन कंपनी गो फर्स्ट अगले कुछ दिनों में श्रीनगर और शारजाह के बीच फ्लाइट्स का ऑपरेशन फिर शुरू करेगी. कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि उसे श्रीनगर और शारजाह के बीच उड़ानों के ऑपरेशन के लिए द्विपक्षीय अधिकार मिल गए हैं. गो फर्स्ट ने द्विपक्षीय अधिकार नहीं होने के कारण 27 मार्च को श्रीनगर और शारजाह के बीच उड़ानों का परिचालन बंद कर दिया था.
कंपनी के एक प्रवक्ता ने दी जानकारी
कंपनी के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि एयरलाइन को श्रीनगर-शारजाह-श्रीनगर मार्ग पर प्रति सप्ताह पांच उड़ानें संचालित करने का द्विपक्षीय अधिकार मिल गया है. प्रवक्ता ने कहा कि, ‘‘हम अगले कुछ दिनों में इस मार्ग पर उड़ानें फिर से शुरू करेंगे. हालांकि, कितनी उड़ानों को संचालन किया जाएगा, यह अभी तय नहीं किया गया है.’’
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पिछले साल 23 अक्टूबर को गो फर्स्ट की श्रीनगर-शारजाह उड़ान का उद्घाटन किया था. गो फर्स्ट तब से भारत और यूएई के बीच एयर बबल व्यवस्था के तहत इन स्पेशल फ्लाइट्स का संचालन कर रही थी.
09:59 PM IST