बेंगलुरु से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में Go First ने किया अजब कारनामा, 50 पैसेंजर को जमीन पर ही छोड़ भरी उड़ान
Go First Flight: गो फर्स्ट की बेंगलुरु से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट ने सोमवार को 50 पैसेंजर को फ्लाइट में लिए बिना ही उड़ान भर ली. पैसेंजर्स ने सोशल मीडिया पर एयरलाइन से अपनी शिकायत दर्ज की.
Go First Flight: देश में बीते कुछ दिनों से एयरलाइन इंडस्ट्री लगातार सुर्खियों में बना हुआ है, इनमें से ज्यादातर खबरें अच्छी तो नहीं है. सोमवार को Go First एयरलाइन का ऐसा ही एक अजीब मामला सामने आया है, जिसे सुनकर लोगों ने इसे एयरलाइन की लापरवाही की हद बता दिया. सोशल मीडिया ट्विटर पर कुछ पैसेंजर ने एयरलाइन पर आरोप लगाया है कि 9 जनवरी को बेंगलुरु से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट (Go First Flight) में एयरलाइन ने 50 से अधिक पैसेंजर को लिए बिना ही उड़ान भर दी. बताया जा रहा है कि ये सभी पैसेंजर एयरलाइन की बस में ऑन बोर्ड होने का इंतजार ही करते रह गए और फ्लाइट ने उड़ान भर ली.
लोगों ने की ट्विटर पर शिकायत
सतीश कुमार नाम के एक ट्विटर यूजर ने Go First को टैग करते हुए ट्विटर पर शिकायत किया कि फ्लाइट G8 116 (BLR - DEL) ने यात्रियों को जमीन पर छोड़ कर उड़ान भरी! 1 बस में 50 से अधिक यात्रियों को जमीन पर छोड़ दिया गया और केवल 1 बस के यात्रियों के साथ उड़ान भर दी गई.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
सतीश ने ट्वीट के साथ अपने बोर्डिंग पास की डीटेल्स शेयर करते हुए पूछा कि क्या आप लोग नींद में उड़ान भरते हैं कि बेसिक चेक भी नहीं होती है. सतीश ने इस ट्वीट में एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया और PMO को भी टैग किया है.
एयरलाइन ने मांगी माफी
सतीश के इस ट्वीट पर Go First ने रिप्लाई करते हुए कहा- नमस्ते सतीश, असुविधा के लिए हमें खेद है. हमने आपकी जानकारी के साथ आपकी चिंता को अपनी टीम के साथ साझा किया है और वे जल्द से जल्द आपकी सहायता करेंगे.
Hi Satish, we are sorry for the inconvenience. We have shared your concern along with your details to our team and they'll assist you at the earliest.
— GO FIRST (@GoFirstairways) January 9, 2023
पैसेंजर ने बताया खराब एक्सपीरिएंस
ट्विटर पर श्रेया सिन्हा नाम की एक यूजर ने इसे अपना Go First के साथ सबसे भयानक एक्सपीरिएंस बताया. उन्होंने बताया कि 50 से अधिक पैसेंजर 5.35 पर विमान में जाने के लिए बस में चढ़े और 6.30 बजे तक उन्हें बस में ही रोका गया. लापरवाही की पराकाष्ठा!
Hi Shreya, we regret the inconvenience caused. Kindly share your PNR, contact number and email ID via DM so our team can take a look. https://t.co/lSShhuwJdf
— GO FIRST (@GoFirstairways) January 9, 2023
08:45 PM IST