पैसेंजर्स को लिए बगैर ही विमान रवाना होने पर Go First को नोटिस, 2 हफ्ते में देना है जवाब
DGCA ने एक बयान में कहा कि कई गलतियों के कारण इस तरह की स्थिति पैदा हुई. विमानन नियामक ने कहा कि समुचित संचार के अभाव, समन्वय की कमी और पुष्टि नहीं होने से एक टाली जाने लायक स्थिति पैदा हो गई.
नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने बेंगलुरु हवाईअड्डे पर एक यात्री कोच में सवार 55 यात्रियों को लिए बगैर ही विमान रवाना हो जाने के मामले में सस्ती एयरलाइन गो फर्स्ट (Go First) को मंगलवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. गो फर्स्ट एयरलाइन की उड़ान संख्या G8-116 सोमवार को बेंगलुरु से दिल्ली जाने वाली थी, लेकिन वह 55 यात्रियों को अपने साथ लिए बगैर ही रवाना हो गई. ये सभी पैसेंजर्स एयरपोर्ट पर संचालित होने वाली एक बस में सवार थे.
DGCA ने क्या कहा?
DGCA ने एक बयान में कहा कि कई गलतियों के कारण इस तरह की स्थिति पैदा हुई. विमानन नियामक ने कहा कि समुचित संचार के अभाव, समन्वय की कमी और पुष्टि नहीं होने से एक टाली जाने लायक स्थिति पैदा हो गई.
2 हफ्ते में देना है जवाब
DGCA ने एयरलाइन के मुख्य परिचालन अधिकारी एवं प्रबंधक को भेजे गए कारण बताओ नोटिस में कहा है कि निर्धारित प्रावधानों का पालन नहीं करने के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए. एयरलाइन को दो हफ्ते के भीतर अपना पक्ष रखने को कहा गया है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
क्या है पूरा मामला?
गो फर्स्ट की बेंगलुरु-दिल्ली उड़ान के कुछ यात्रियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था कि एक पैसेंजर बस में सवार 50 से ज्यादा पैसेंजर्स को लिए बगैर ही विमान रवाना हो गया. यह उड़ान सोमवार को शाम छह बजकर 40 मिनट पर रवाना हुई थी.
06:43 PM IST