देश में 2040 तक हवाई यात्रियों की संख्या करीब छह गुना बढ़कर 1.1 अरब होने की उम्मीद है. वहीं, परिचालन वाले हवाई अड्डों की संख्या बढ़कर करीब 200 हो सकती है. नागर विमानन मंत्रालय की ओर मंगलवार को जारी दस्तावेज से इसकी जानकारी मिली. वित्त वर्ष 2017-18 में भारत में हवाई यात्रियों की संख्या 18.7 करोड़ थी. जिन्होंने भारत से बाहर या फिर बाहर से भारत अथवा भारत के अंदर यात्रा की. वहीं भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण 125 से अधिक हवाईअड्डों का परिचालन करता है. भारत सातवां सबसे बड़ा विमानन बाजार है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किराये पर विमान लेने का उद्योग होगा

'भारत में नागर विमानन उद्योग के लिये विजन 2040' दस्तावेज में कहा गया है कि आने वाले समय में देश के पास अपना किराये पर विमान लेने का उद्योग होगा. जिमसें कर संरचना और पट्टे पर देने की प्रक्रिया "वैश्विक स्तर के बराबर होगी या फिर उससे भी आकर्षक होगी." दस्तावेज में बताया गया, "2040 में हवाई यात्रियों की संख्या छह गुना बढ़कर करीब 1.1 अरब होने का अनुमान है. भारत की विमान ऑर्डर बुक सबसे बड़ी है. वर्तमान में 1,000 से ज्यादा विमानों की डिलिवरी लंबित है." 

 

 

वाणिज्यिक विमानों की संख्या 2,359 होगी

बेड़ों में शामिल वाणिज्यिक विमानों की संख्या 2018 में 622 से बढ़कर 2040 में 2,359 हो सकती है. इसमें कहा गया है कि भारत में 2040 में ऐसे करीब 190-200 हवाई अड्डे हो सकते हैं, जिनमें परिचालन हो रहा होगा. देश के शीर्ष 31 शहरों में दो हवाई अड्डे और दिल्ली तथा मुंबई में तीन-तीन हवाई अड्डे हो सकते हैं. 

(इनपुट एजेंसी से)