भारत में ऑटो के किराये से भी सस्ता है विमान किराया : जयंत सिन्हा
पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर सरकार सवालों के घेरे में है. ऐसे में सरकार के एक मंत्री ने दावा किया है कि देश में विमान का किराया ऑटो किराये से भी सस्ता है. केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि देश का घरेलू विमान किराया प्रति किलोमीटर आधार पर ऑटो रिक्शा से भी सस्ता है.
नई दिल्ली : पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर सरकार सवालों के घेरे में है. ऐसे में सरकार के एक मंत्री ने दावा किया है कि देश में विमान का किराया ऑटो किराये से भी सस्ता है. केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि देश का घरेलू विमान किराया प्रति किलोमीटर आधार पर ऑटो रिक्शा से भी सस्ता है.
अंतर्राष्ट्रीय विमानन सम्मेलन में सिन्हा ने कहा, "अगर आप देश के किसी भी बड़े शहर में ऑटोरिक्शा का किराया देखें तो यह करीब 8 से 10 रुपये प्रति किलोमीटर है. अगर दो लोग ऑटोरिक्शा में सफर कर रहे हैं तो यह एक आदमी पर 4-5 रुपया प्रति किलोमीटर होता है. यदि आप समय से पहले विमान का टिकट कराते हैं तो यह सामान्यत: चार रुपये प्रति किलोमीटर या कुछ मामलों में इससे भी कम पड़ता है. प्रति किलोमीटर के आधार पर हमारा विमान किराया विश्व के सबसे सस्तों में से एक है अत: ये काफी किफायती हैं.’
जयंत सिन्हा ने कहा, "जाहिर है, मैं कम दूरी के लिए विमानों के उपयोग की बात नहीं कह रहा हूं. उसकी तुलना नहीं हो सकती, यह तो केवल यह बताने के लिए है कि हवाई किराया कितना किफायती है." उन्होंने कहा कि सस्ते किराए से भारत में विमान यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यह पूछे जाने पर ईंधन के उच्च मूल्य और कम किराए को भारतीय विमानन क्षेत्र कितने दिनों तक झेल पाएगा?
मंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र की विकास दर कोई बुलबुला नहीं है, जो फूट जाएगा. भारत में किराए कम हैं, लेकिन दुनिया में सबसे ज्यादा कम नहीं हैं और टिकटों की कीमत कई चीजों के आधार पर तय की जाती है, जिसमें ईंधन की लागत की प्रमुख भूमिका होती है. उन्होंने कहा कि अगर ईंधन की कीमतें बढ़ती हैं तो विमान किराए में भी बढ़ोतरी होगी. उन्होंने कहा कि हमने अगले 15 सालों में 100 नए हवाईअड्डे बनाने की योजनाएं बनाई है, जिस पर 60 अरब डॉलर का निवेश किया जाएगा.
07:36 PM IST