Flight Delayed Today: दिल्ली में छाया घना कोहरा, विजिबिलिटी कम होने की वजह से देरी से चल रही कई फ्लाइट
Flight Cancelled Today: राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर और कोहरा छाया हुआ है. घने कोहरे की वजह से शनिवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की कई फ्लाइट के समय में बदलाव किया गया है.
Flight Delayed Today: राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर और कोहरा छाया हुआ है. दिल्ली में घने कोहरे की वजह से शनिवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की कई फ्लाइट के समय में बदलाव किया गया है. ANI के पोस्ट के अनुसार, आज एयरपोर्ट से आने-जाने वाली कुल 11 इंटरनेशनल फ्लाइट और 5 नेशनल फ्लाइट के समय में बदलाव किया गया है. अगर आप फ्लाइट से सफर करने वाले हैं तो एक बार साइट पर जाकर लिस्ट चेक कर लें.
सफदरजंग में 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पालम में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सफदरजंग में 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कड़ाके की ठंड के बीच कई लोगों को एम्स के रैन बसेरे में शरण लेते हुए भी देखा गया. लोधी रोड इलाके में रैन बसेरों में स्थानीय लोगों को अलाव जलाते देखा गया. सुबह मॉर्निंग वॉक पर जाने वाले लोगों ने कहा कि शनिवार की सुबह पारा काफी गिर गया. जिस वजह से दिल्ली के कई इलाकों में काफी ज्यादा ठंड दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ने की संभावना उत्तर प्रदेश में शनिवार को ठंड ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली, नोएडा, अलीगढ़ और गाजियाबाद में पारा और नीचे गिरने से घना कोहरा छाया रहा.इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को पालम में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सफदरजंग में 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कोहरा और प्रदूषण के कारण लोगों को काफी ज्यादा परेशानी हो रही है. लोग प्रदूषण से बचने के लिए मास्क पहन कर बाहर निकल रहे हैं.SAFAR-India (वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली) के अनुसार, दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शनिवार सुबह 8.07 बजे 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया. राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने पहले कहा था कि अगले तीन दिनों में पूरे उत्तर भारत में न्यूनतम तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ने की संभावना है.