Fly 91 First Flight Service: देश के एविएशन सेक्टर में हाल ही में आई एयरलाइन कंपनी Fly 91 ने सोमवार को अपनी पहली कॉमर्शियल उड़ान सर्विस शुरू किया है. कंपनी ने अपनी पहली उड़ान गोवा के मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सुबह 7.55 बजे बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए की. इसके अलावा Fly 91 ने सोमवार को बेंगलुरु से सिंधुदुर्ग के लिए भी पहली उड़ान को संचालित किया. 

सिर्फ 1991 रुपये में मिल रहा है फ्लाइट टिकट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयरलाइन कंपनी Fly 91 ने अपने कस्टमर्स को विशेष ऑफर देते हुए कहा कि पैसेंजर्स को सिर्फ 1991 रुपये के विशेष किराए (सभी टैक्स सहित) में फ्लाइट टिकट मिलेगा. उन्होंने कहा कि ये शुरुआती ऑफर फ्लाई91 के सभी उड़ान क्षेत्रों पर लागू होगा. 

कॉमर्शियल ऑपरेशन शुरू होने पर Fly 91 के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO मनोज चाको ने कहा, "कॉमर्शियल उड़ान का शुभारंभ एयरलाइन की भारत को इस तरह से जोड़ने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है."

इन शहरों के लिए शुरू हुई सर्विस

एयरलाइन कंपनी Fly 91 के प्रवक्ता ने कहा कि वर्तमान में गोवा, हैदराबाद, बेंगलुरु और सिंधुदुर्ग के बीच डायरेक्ट फ्लाइट शुरू की जा रही है. इसके अलावा अप्रैल में कंपनी अगाती, जलगांव और पुणे के लिए भी सर्विस शुरू कर देगी. 

क्या है Fly 91 का शेड्यूल?

प्रवक्ता ने बताया कि एयरलाइन सोमवार, शुक्रवार और शनिवार को गोवा और बेंगलुरु के बीच उड़ानों का परिचालन करेगी. बेंगलुरु और सिंधुदुर्ग के बीच प्रति सप्ताह इतनी ही उड़ानें संचालित की जाएंगी. एयरलाइन गोवा और हैदराबाद के बीच और सिंधुदुर्ग और हैदराबाद के बीच भी सप्ताह में दो बार उड़ान भरेगी.