दिल्‍ली के इंदिरा गांधी अंतरर्राष्‍ट्रीय एयरपोर्ट पर हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. कोहरे के कारण हर रोज तमाम फ्लाइट्स देरी से उड़ान भर रही हैं, कई फ्लाइट्स कैंसिल हो रही हैं. इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. आज गणतंत्र दिवस के दिन भी दिल्ली में घना कोहरा छाया रहने के कारण कई उड़ानों में देरी हुई और उड़ान परिचालन प्रभावित हुआ.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम के चलते ये परेशानी हर रोज यात्रियों को झेलनी पड़ रही है. आज जो फ्लाइट्स डिले हुई हैं, यहां देख लीजिए उनकी लिस्‍ट-

लो विजिबिलिटी का असर

बता दें कि राजधानी दिल्‍ली में 26 जनवरी की सुबह काफी कोहरा छाया रहा. कोहरे के कारण विजिबिलिटी लो होने के कारण सड़कों पर वाहन रेंगते दिखाई दिए. वहीं कई फ्लाइट्स के परिचालन पर भी असर पड़ा. मौसम विभाग के मुताबिक सुबह 10 के बाद कोहरे का असर कम होना शुरू हो जाएगा. सुबह 10:30 बजे तक दृश्यता 1,500 मीटर तक सुधर सकती है.

दिल्‍ली में आज कोल्‍ड डे

वहीं दिल्‍ली में आज ठंड की बात करें तो आज के लिए कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है. आज न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है, वहीं अधिकतम तापमान 20 डिग्री रह सकता है. आने वाले दिनों में भी फिलहाल राहत मिलती नहीं दिख रही है. 27 जनवरी से 31 जनवरी तक मौसम के हालात कुछ ऐसे ही रहने वाले हैं. 27 जनवरी से 31 जनवरी के बीच अधिकतम तापमान 20-21 और न्यूनतम तापमान 7 से 11 डिग्री के बीच रह सकता है. इस बीच हल्के बादल और हल्‍के कोहरे के आसार हैं.