फ्लाइट अलर्ट: विमानन कंपनियों ने असम के लिए रद्द की उड़ानें, जानें क्या है वजह
IndiGo, विस्तार, एयर इंडिया (Air India) और स्पाइसजेट ने असम जाने वाली अपनी फ्लाइट्स को गुरुवार के लिए कैंसिल कर दिया.
नागरिकता संशोधन विधेयक (Citizenship (Amendment) Bill) के खिलाफ असम (Assam) बड़े पैमाने पर धरने-प्रदर्शन हो रहे हैं. कई स्थानों पर आगजनी की भी घटनाएं हुई हैं. सुरक्षा इंतजामों को ध्यान में रखते हुए इंडियन रेलवे ने असम जाने वाली कई गाड़ियों को रद्द कर दिया है. इंडियन रेलवे के बाद कई एयरलाइंस कंपनियों ने भी अपनी उड़ानों को फिलहाल स्थगित कर दिया है.
इंडिगो (IndiGo), विस्तार (Vistara), एयर इंडिया (Air India) और स्पाइसजेट (SpiceJet) ने असम जाने वाली अपनी फ्लाइट्स को गुरुवार के लिए कैंसिल कर दिया. गोएयर और एयरएशिया ने यात्रा की तारीख बदलने पर लगने वाले चार्ज को खत्म करने का ऐलान किया है.
इंडिगो (IndiGo) ने कहा कि असम में विरोध प्रदर्शनों की स्थिति को देखते हुए बृहस्पतिवार को गुवाहाटी तथा डिब्रूगढ़ की उड़ानें रद्द की गईं. कंपनी ने गुवाहाटी, डिब्रुगढ़ (Dibrugarh) और जोरहाट की उड़ानों के यात्रियों के लिये 13 दिसंबर तक टिकट रद्द करने या यात्रा की तिथि बदलने के लिये शुल्क समाप्त कर दिया है.
विस्तार (Vistara) ने बताया कि उसने सरकार के परामर्श के अनुसार उड़ानें रद्द की हैं. एयर इंडिया ने सिर्फ कोलकाता और डिब्रुगढ़ के बीच की उड़ान को रद्द किया है.
गोएयर (GoAir) ने कहा कि गोएयर ने गुवाहाटी जाने या वहां से आने वाली 13 दिसंबर तक की उड़ानों के टिकट की तारीख बदलने पर शुल्क नहीं लेने का निर्णय लिया है. एयरएशिया ने त्रिपुरा के अगरतला तथा गुवाहाटी जाने और वहां से आने वाली 13 दिसंबर तक की उड़ानों के लिये रद्द करने या तारीख व स्थान बदलने के शुल्क को समाप्त कर दिया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
बता दें कि नागरिकता (संशोधन) विधेयक के संसद में पारित होने के बाद से पूर्वोत्तर राज्यों में बड़े पैमाने पर इसका विरोध किया जा रहा है. असम में इसके बाद से विरोध-प्रदर्शन और आगजनी की खबरें आ रही हैं.