Emirates airlines news: दुबई स्थित एमिरेट्स एयरलाइन (Emirates International airline) ने सोमवार को पूरी तरह से वैक्सीनेटेड फ्रंटलाइन टीमों के साथ फ्लाइट का संचालन किया, जो यात्रा के हर प्वॉइंट पर पैसेंजर्स के लिए सेवारत रहती है. एमिरेट्स की ओर से पहली ऐसी फ्लाइट संचालित की गई, जिसमें शामिल सभी कर्मचारियों को कोरोनावायरस वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) दी जा चुकी है. IANS की खबर के मुताबिक, दुबई से लॉस एंजिल्स (Dubai to Los Angeles) के लिए फ्लाइट नंबर ईके215 (Flight Number EK-215) पूरी तरह से वैक्सीनेटेड कर्मचारियों के साथ संचालित की गई, जिसमें चेक-इन, सुरक्षा, बिजनेस और फर्स्ट क्लास के लाउंज और बोर्डिंग गेट कर्मचारियों के अलावा इंजीनियर, पायलटों और केबिन क्रू भी शामिल रहे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सभी कर्मचारियों का टीकाकरण हो चुका है (All employees are vaccinated)

खबर के मुताबिक, एयरलाइन (Emirates) ने अपने एक बयान में इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि उसकी ईके215 फ्लाइट के संचालन से जुड़े सभी कर्मचारियों का टीकाकरण हो चुका है.

कंपनी ने बताया कि न केवल फ्लाइट कर्मचारी, बल्कि DNATA (Dubai National Air Travel Agency) से लोडिंग और स्पेशल हैंडलिंग टीम और साथ ही कार्गो और रसद जरूरतों पर काम करने वाली स्काईकार्गो टीमों का भी टीकाकरण हो चुका है.

वैक्सीन के दोनों खुराक ले चुके हैं (Have taken both vaccine doses)

एमिरेट्स समूह ने एक महीने पहले ही अपने टीकाकरण अभियान को गति दी थी और तब से ही समूह के यूएई फ्रंटलाइन विमानन कार्यबल के 26,000 (करीब 44 प्रतिशत) कर्मचारियों को फाइजर-बायोएनटेक या सिनोफार्म (BioNTech Pfizer or Sinopharm) वैक्सीन के दोनों खुराक ले चुके हैं. बयान के मुताबिक, करीब 5,000 केबिन और फ्लाइट डेक क्रू ने कोविड-19 वैक्सीन की दोनों खुराक प्राप्त करने का विकल्प चुना है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.