Domestic Flight passengers in april 2022: देश में अप्रैल, 2022 के दौरान करीब 1.08 करोड़ एयर पैसेंजर्स ने डोमेस्टिक फ्लाइट्स से उड़ान भरी. यह आंकड़ा मार्च की तुलना में दो प्रतिशत ज्यादा है. तब 1.06 करोड़ घरेलू यात्रियों ने हवाई सफर (Domestic Flight passengers in april 2022) किया था. पीटीआई की खबर के मुताबिक, नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने अपने मासिक बयान में कहा कि अप्रैल में सभी एयरलाइंस की सीटें भरने की दर 78 प्रतिशत से ज्यादा रही.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां जानें अप्रैल में सीटों की बुकिंग रेट

खबर के मुताबिक, डीजीसीए के आंकड़ों में कहा गया है कि स्पाइसजेट, इंडिगो, विस्तारा, गो फर्स्ट, एयर इंडिया और एयरएशिया इंडिया की सीटों की बुकिंग दर क्रमश: 85.9 प्रतिशत, 78.7 प्रतिशत, 82.9 प्रतिशत, 80.3 प्रतिशत, 79.5 प्रतिशत और 79.6 प्रतिशत रही. गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी की वजह से पिछले दो साल में विमानन क्षेत्र को यात्रा संबंधी पाबंदियों की मार झेलनी पड़ी है.

टाइम पर फ्लाइट ऑपरेशन में एयर एशिया इंडिया सबसे आगे

विमानन नियामक डीजीसीए (DGCA) ने बताया कि अप्रैल में देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो ने अकेले 64.11 लाख घरेलू यात्रियों को हवाई यात्रा कराई. यह इस महीने में कुल घरेलू हवाई परिवहन (Domestic Flight passengers in april 2022) का 58.9 प्रतिशत है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

वहीं 11.09 लाख यात्रियों की संख्या के साथ गो फर्स्ट दूसरे स्थान पर रही. इसके अलावा देश के चार प्रमुख शहरों- बेंगलुरु, दिल्ली, हैदराबाद और मुंबई के एयरपोर्ट पर समय से फ्लाइट्स के संचालन में 94.8 प्रतिशत के साथ एयर एशिया इंडिया (Air Asia India) ने सबसे अच्छा प्रर्दशन किया.