हवाई यात्रियों के लिए अच्‍छी खबर है. सरकार ने डोमेस्टिक एयर फेयर (Domestic Air fare) पर कैपिंग 24 नवंबर तक बढ़ा दी है. यानि किराया की दर फिक्‍स रहेगी. सिविल एविएशन मिनिस्‍ट्री ने 21 मई को किराया तय किया था जो 24 अगस्त तक के लिए था. अब उसे 24 नवंबर 2020 तक बढ़ा दिया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी के मुताबिक घरेलू यात्री उड़ान सेवाओं में सभी रूट के लिए न्यूनतम और अधिकतम किराया तय है. नई किराया नीति में हवाई रूटों को यात्रा के समय के आधार पर 7 भागों में बांटा गया था. यानि दिल्ली से मुंबई के बीच हवाईयात्रा की कीमत 24 नवंबर 2020 तक 3,500 रुपये से 10,000 रुपये तक रहेगी.

फ्लाइट रूट्स की बात करें तो इसे 7 भागों में बांटा गया है, पहला 40 मिनट से कम की उड़ान, दूसरा 40 से 60 मिनट की उड़ान, तीसरा 60 से 90 मिनट की उड़ान, चौथा 90 से 120 मिनट की उड़ान, 5वां 120 से 150 मिनट की उड़ान, छठा 150 से 180 मिनट की उड़ान और सातवें वर्ग में 180 से 210 मिनट तक की उड़ान तय है.

Zee Business Live TV

Covid 19 के प्रकोप के मद्देनजर Lockdown के कारण 25 मार्च से यात्री घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों उड़ानों के लिए यात्री हवाई सेवाओं को बंद कर दिया गया था. अभी इंटरनेशनल फ्लाइट बंद चल रही है. डोमेस्टिक रूटों पर हवाई यात्रा शुरू की गई है.