दिवाली के अवसर पर IndiGo एयरलाइंस ने ग्राहकों को विशेष ऑफर दिया है. दिवाली स्‍पेशल सेल के दौरान आप IndiGo के 64 गंतव्‍यों के लिए काफी सस्‍ते में टिकट बुक कर सकते हैं. सेल के दौरान IndiGo हवाई टिकट 899 रुपये जितनी कम रकम में भी बुक करवाए जा सकते हैं. आपको बता दें कि यह ऑफर सिर्फ दो दिनों के लिए ही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

23 से 24 अक्‍टूबर तक सेल के तहत खरीद सकते हैं टिकट

इंडिगो की यह सेल 24 अक्‍टूबर के सुबह 6 बजे से शुरू हो चुकी है. यह 24 अक्‍टूबर को रात के 11.59 मिनट तक चलेगी. इस सेल के दौरान टिकट बुक करवा कर आप 8 नवंबर 2018 से 15 अप्रैल 2019 के बीच यात्रा कर सकते हैं. सीटों की संख्‍या सीमित है इसलिए IndiGo ने कहा है कि सीटों की उपलब्‍धता के आधार पर ही यह ऑफर मिल सकेगा.

सिर्फ नॉन-स्‍टॉप फ्लाइट्स पर ही लागू होगा ये ऑफर

IndiGo के सेल में खरीदे जाने वाले टिकट सिर्फ नॉन-स्‍टॉप फ्लाइट्स के ही हो सकते हैं. इस ऑफर को किसी दूसरे ऑफर या स्‍कीम के साथ नहीं जोड़ा जा सकता है. हालांकि, ग्रुप बुकिंग के लिए यह ऑफर मान्‍य नहीं है.