DGCA suspends helicopter pilot's license: विमानन नियामक डीजीसीए (DGCA) ने एक अपतटीय प्लेटफॉर्म पर उतरते समय एक घटना में शामिल एक हेलीकॉप्टर पायलट का लाइसेंस (helicopter pilot's license)छह महीने के लिए सस्पेंड कर दिया है. हेलीडेक पर उतरने के लिए अपनी अप्रोच के दौरान हेलीकॉप्टर तय फ्लाइट पाथ से नीचे उतर गया था. IANS की खबर के मुताबिक, डीजीसीए के एक अधिकारी ने कहा कि पायलट इन-कमांड (पीआईसी) के संज्ञान में फर्स्ट ऑफिसर ने भी इस बात को लाया था. हालांकि,इस प्रक्रिया में पीआईसी ने सुधारात्मक कार्रवाई की. हेलीकॉप्टर का क्षैतिज स्टेबलाइजर हेलीडेक के किनारे से टकराया था. यह पता चला कि पायलट ने घटना उड़ान के ऑपरेशन के दौरान हेलीकॉप्टर के मैक्सिमम टेकऑफ वजन और मैक्सिमम लैंडिंग वजन को पार कर लिया था.

ड्रग ट्रायल में एयरलाइन का पायलट  पॉजिटिव मिला

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबर के मुताबिक, एक दूसरे मामले में, एक प्रमुख एयरलाइन के एक पायलट (airline pilot) का दिल्ली में सीएआर सेक्शन 5 सीरीज एफ पार्ट वी के मुताबिक, ड्रग ट्रायल किया गया था. वह 23 अगस्त को हासिल पुष्टिकरण परीक्षण रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया था और बाद में उसे फ्लाइट ड्यूटी से हटा दिया गया था. हाल ही में, विमानन नियामक ने एक साइकोएक्टिव पदार्थ के लिए पॉजिटिव परीक्षण के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर एक एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को दंडित किया था.

रैन्डम ड्रग ट्रायल करना होता है

नियमों के मुताबिक, पायलट और एयर नेविगेशन सर्विस प्रदाताओं सहित एयरलाइन के चालक दल के सदस्यों को हर साल उनके द्वारा नियोजित उड़ान चालक दल के सदस्यों और  एयर ट्रैफिक कंट्रोलर के कम से कम 10 प्रतिशत का रैन्डम ड्रग ट्रायल करना होता है. कुछ दिनों पहले ही डीजीसीए (DGCA) ने स्पाइसजेट के एक पायलट का लाइसेंस (pilot's license) 6 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया. स्पाइसजेट के विमान में 1 मई को टर्बुलेंस के चलते मुंबई-दुर्गापुर जा रही फ्लाइट में सवार 14 यात्री घायल हो गए थे. 

डीजीसीए (DGCA)  ने नोटिस देकर पूछा था कि बिगड़ती स्थिति के बाद भी लैंडिंग क्यों की गई. इस मामले में मुख्य पायलट की गलती सामने आई. मुख्य पायलट ने मौसम को लेकर को-पायलट की चेतावनी को नजरअंदाज किया था और बिगड़ते हालातों में भी लैंडिंग की.