नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने बुधवार को कहा कि जिन श्रीनगर, लेह, पठानकोट, जम्मू, चंड़ीगढ़ समेत 9 हवाई अड्डों पर असैन्य उड़ानों का परिचालन रोका गया था, वहां अब विमानों की आवाजाही फिलहाल बहाल कर दी गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डीजीसीए के एक प्रवक्ता ने कहा, “फिलहाल, इन हवाई अड्डों पर उड़ानों का परिचालन बहाल हो गया है.” डीजीसीए ने बुधवार को ‘नोटिस टू एयरमेन’ (एनओटीएएम) जारी करते हुए कहा था कि श्रीनगर, जम्मू, लेह, पठानकोट, अमृतसर, शिमला, कांगड़ा, कुल्लू मनाली और पिथौरागढ़ हवाई अड्डों पर विमानों का परिचालन 27 फरवरी से 27 मई तक बंद रहेगा.

हवाई अड्डों को बंद करने का यह कदम भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते हुए तनाव के बाद उठाया गया था. बुधवार सुबह खबर आई थी कि सरकार ने श्रीनगर, लेह, पठानकोट, जम्मू, चंड़ीगढ़, अमृतसर, धर्मशाला और देहरादून हवाईअड्डों को पूरी तरह से बंद कर दिया है. विमानन कंपनियों ने यात्रियों से अपील की थी कि वह अपनी उड़ान की स्थिति जांचने के बाद ही घर से निकलें.

मुंबई एयरपोर्ट से उत्‍तर भारत के लिए उड़ानें रोक दी गई थीं. दिल्ली एयरपोर्ट्स से भी इन एयरपोर्ट्स के लिए फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया है. इंडिगो ने यात्रियों को श्रीनगर, जम्मू, चंड़ीगढ़, अमृतसर और देहरादून हवाईअड्डों से उड़ानें रद्द होने की सूचना देते हुए अन्य विकल्पों को विचार करने को कहा था.