Flight की Cockpit में Unauthorized entry को लेकर DGCA सख्त, जारी की Advisory
DGCA ने Cockpit में अनधिकृत प्रवेश को लेकर Advisory जारी की है. ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
DGCA ने Cockpit में अनधिकृत प्रवेश को लेकर Advisory जारी की है. अपने एडवाइजरी में DGCA का कहना है कि Flight Cockpit में किसी भी अनधिकृत प्रवेश की परमिशन नहीं है. ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही DGCA ने सभी एयरलाइंस के ऑपरेशन हेड को इसको लेकर स्टाफ को जागरूक करने के निर्देश दिया है.
DGCA ने जारी की एडवायजरी DGCA अब Flight की कॉकपिट में किसी भी अनधिकृत प्रवेश को लेकर DGCA India सख्त हो गया है. आपने निर्देश में बताया किल सभी ऑपरेशन हेड को इसको लेकर स्टाफ को जागरूक किया जाए. पिछले दिनों एयर इंडिया समेत कई एयरलाइन्स में इस तरह की घटना रिपोर्ट हुई थी. जानें क्या था मामला सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की गई थी, जिसमें फ्लाइट के सेंटर कंसोल पर पेपर कप में पेय पदार्थ था. इस तस्वीर में एक पायलट को गुझिया पकड़े हुए भी देखा गया था. 27 फरवरी को दुबई से दिल्ली आ रही फ्लाइट से मामला सामने आया है. उस फ्लाइट में पायलट ने अपनी महिला दोस्त को स्पेशल ट्रीटमेंट देने के लिए कॉकपिट में बुलाया. इसके लिए उस पायलट ने डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) के कुछ रूल्स का उल्लंघन किया है. केबिन क्रू को खास निर्देश दिया गया था कि, जब उनकी दोस्त कॉकपिट में आए तो उनका अच्छे से स्वागत किया जाना चाहिए. इतना ही नहीं पायलट ने अपनी दोस्त को बिजनेस क्लास का खाना भी खिलाया था. क्यों की गई शिकायत दुबई से दिल्ली आ रही फ्लाइट में पायलट ने अपनी महिला दोस्त को स्पेशल ट्रीटमेंट देने के लिए कॉकपिट में बुलाया. इस कारण उन्होंने DGCA के कुछ रूल्स का उल्लंघन किया. इसलिए उसके खिलाफ डीजीसीए में शिकायत की गई है. पायलट ने केबिन क्रू को अतिरिक्त तकिए और शराब लाने का आदेश दिया था. साथ ही जब क्रू ने महिला को बाहर आने के लिए कहा तो नौकर की तरह झाड़ दिया. क्रू की शिकायत पर ही DGCA ने जांच की.