घने कोहरे में ट्रेंड पायलट नहीं भेजना Air India और SpiceJet को भारी, DGCA ने पकड़ा दिया कारण बताओ नोटिस
DGCA notice Air India SpiceJet: एविएशन रेगुलेटर DGCA ने एयर इंडिया और स्पाइसजेट को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
DGCA notice Air India SpiceJet: एविएशन रेगुलेटर DGCA ने विमान कंपनियों एयर इंडिया (Air India) और स्पाइसजेट (SpiceJet) को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. दरअसल 24-25 दिसंबर और 27-28 दिसंबर को दिल्ली जाने वाली करीब 500 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया था. DGCA ने स्पाइसजेट और एयर इंडिया को नोटिस जारी कर पूछा है कि खराब मौसम में इन एयरलाइंस ने CAT III मानकों का अनुपालन नहीं करने वाले पायलटों को रोस्टर में क्यों डाला.
क्यों जारी हुआ नोटिस
एविएशन रेगुलेटर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयर इंडिया और स्पाइसजेट को नोटिस जारी किया है. 24-25 दिसंबर और 27-28 दिसंबर को कम विजिबिलिटी के कारण दिल्ली एयरपोर्ट जाने वाली 50 से ज्यादा उड़ानों को डायवर्ट किया गया था. DGCA का कहना है कि CAT III मानकों का अनुपालन नहीं करने वाले पायलटों को रोस्टर में रखने के लिए एयर इंडिया और स्पाइसजेट को कारण ये बताओ नोटिस जारी किया गया है.