इंडिगो एयरलाइंस पर 30 लाख का जुर्माना, लगातार टेल स्ट्राइक के बाद DGCA ने लिया एक्शन
Indigo Airlines: डीजीसीए ने एयरलाइंस के खिलाफ 30 लाख का जुर्माना लगाया है. इसके साथ ही DGCA की आवशाकताओं और दिशानिर्देश के अनुसार अपने सभी सभी डॉक्यूमेंट्स और प्रक्रियाओं में संशोधन करने को कहा है.
Indigo Airlines: डीजीसीए ने एयरलाइंस के खिलाफ 30 लाख का जुर्माना लगाया है. इसके साथ ही DGCA की आवशाकताओं और दिशानिर्देश के अनुसार अपने सभी सभी डॉक्यूमेंट्स और प्रक्रियाओं में संशोधन करने को कहा है.
क्या होता है टेल स्ट्राइक
जब टेक-ऑफ या लैंडिंग के दौरान किसी एयरक्राफ्ट की टेल यानी पीछे का हिस्सा जमीन या किसी अन्य स्थिर वस्तु से टकरा जाती है तो उसे टेल स्ट्राइक कहा जाता है.
DGCA ने किया विशेष ऑडिट
इंडिगो एयरलाइंस ए321 में साल 2023 में 4 बार टेल स्ट्राइक घटनाएं हुई है. इसके बाद डीजीसीए ने एयरलाइंस को कारण बताओ नोटिस जारी कर तय समय सीमा के भीतर अपना जवाब देने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही कई तरीके से इस पर समीक्षा की गई थी. लेकिन दिए गए जवाब से DGCA तो संतोष नहीं हुआ. DGCA ने एयरलाइंस का एक विशेष ऑडिट किया था. जिसमें कई कमियां पाई गईं. संचालन प्रशिक्षण इंजीनियरिंग और एफडीएम कार्यक्रम से संबंधित कंपनी के दस्तावेजीकरण और प्रक्रियाओं की विशेष जांच की गई. इस दौरान, इंडिगो एयरलाइन के संचालन/प्रशिक्षण प्रक्रियाओं और इंजीनियरिंग प्रक्रियाओं से संबंधित दस्तावेजों में कई कमी पाई गईं.