DGCA to Airports: स्पाइसजेट के एक विमान को रविवार को उड़ान भरने के तुरंत बाद इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ गई थी. बताया जा रहा है कि फ्लाइट के फैन से एक पक्षी टकरा गया था. हालांकि विमान (SpiceJet flight accident) में जा रहे सभी 185 नागरिकों को सुरक्षित उतार लिया गया. एविएशन रेगुलेटर DGCA ने अब इसे लेकर देश के सभी प्राइवेट और सरकारी एयरपोर्ट के लिए कुछ जरूरी गाइडलाइंस जारी किया है. इसके तहत एयरपोर्ट और उसके आस पास के एरिया में पक्षियों और जानवरों को लेकर विशेष सतर्क रहने को कहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

DGCA ने एक लेटर में कहा कि मानसून के सीजन में पक्षी और जानवरों की एक्टिविटी एयरपोर्ट के आस-पास बढ़ जाती है. ऐसे में इनकी मौजूदगी से फ्लाइट्स के ऑपरेशंस में गंभीर खतरा आ सकता है. इसलिए सभी एयरपोर्ट्स से अपने वाइल्ड लाइफ मैनेजमेंट का रिव्यू करने को कहा गया है, जिसमें न सिर्फ एयरपोर्ट के अंदर बल्कि एयरपोर्ट के बाहर भी सावधानी बरतने की जरूरत है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

एयरपोर्ट के अंदर की सवधानी

  • घासों की ट्रिमिंग और कीटनाशक का छिड़काव
  • पक्षियों के लिए रनवे की लगातार जांच
  • पक्षियों के भगाने के उपाय करें
  • एयरपोर्ट के ऑपरेशन एरिया के कूड़ा का लगातार निस्तारण
  • एयरपोर्ट पर पानी जमा न होने दें

एयरपोर्ट के बाहर की सावधानी

एयरपोर्ट इन्वायरमेंट मैनेजमेंट कमेटि के साथ मिलकर पक्षियों के खतरे को कम करने को लेकर चर्चा की जाए. एयरपोर्ट की लगातार जांच की जाए और पक्षियों जानवरों को आकर्षित नहीं करने के लिए कचरे का लगातार निस्तारण किया जाए. जानवरों और पक्षियों को दूर रखने के लिए लोकल अथॉरिटी के संपर्क में रहें.

स्पाइसजेट की फ्लाइट में लगी आग

बता दें कि पटना से दिल्ली जा रहे SpiceJet के एक फ्लाइट को रविवार को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ गई थी. 185 यात्रियों को लेकर जा रहे इस फ्लाइट में उड़ान भरने के तुरंत बाद आग लग गई थी. एयरलाइन ने बाद में इसका निरीक्षण करने के बाद बताया कि पक्षी के साथ टकराने के बाद इसके तीन पंखे क्षतिग्रस्त हो गए थे.