Deoghar-Delhi Flight का जाना आपने किराया! 30 जुलाई से नॉन स्टॉप उड़ान की हो रही शुरुआत, जानें डिपार्चर-अराइवल टाइम
Deoghar-Delhi flight: दिल्ली के लिए देवघर से 30 जुलाई को कनेक्टिंग फ्लाइट का किराया 7396 रुपये है. जबकि देवघर से कोलकाता की फ्लाइट का किराया 30 जुलाई के लिए 2818 रुपये है.
Deoghar-Delhi flight: झारखंड में शुरू हुए देवघर एयरपोर्ट से इसी महीने 30 जुलाई 2022 से देवघर और दिल्ली के बीच इंडिगो अपनी फ्लाइट शुरू करने जा रही है. एयरपोर्ट का उद्घाटन 12 जुलाई को पीएम मोदी ने किया है.इस दिन कोलकाता से देवघर की फ्लाइट के साथ देवघर एयरपोर्ट (Deoghar Airport) की शुरुआत हुई थी.देवघर और दिल्ली के बीच इंडिगो ने अपनी शुरुआती किराया 4799 रुपये का ऐलान भी कर दिया है और बुकिंग भी चालू है.
डिपार्चर-अराइवल टाइम
इंडिगो की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, देवघर से दिल्ली के लिए हर रोज नॉन स्टॉप फ्लाइट 15 बजकर 15 मिनट पर रवाना होगी और यह 17 बजकर 15 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी. इसी तरह दिल्ली से 13 बजे नॉन स्टॉप फ्लाइट रवाना होगी और 14 बजकर 45 मिनट पर देवघर पहुंचेगी. वैसे आप चाहें तो कनेक्टिंग फ्लाइट भी ले सकते हैं.
एयरलाइन की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली के लिए देवघर से 30 जुलाई को कनेक्टिंग फ्लाइट का किराया 7396 रुपये है. जबकि देवघर से कोलकाता की फ्लाइट का किराया 30 जुलाई के लिए 2818 रुपये है. देवघर से कोलकाता के लिए नॉन स्टॉप फ्लाइट 16 बजकर 35 मिनट पर रवाना होगी और 17 बजकर 50 मिनट पर कोलकाता पहुंच जाएगी.
फ्लाइट टिकट की बुकिंग
आप चाहें तो इंडिगो की वेबसाइट https://www.goindigo.in/ पर विजिट कर नॉन स्टॉप या कनेक्टिंग फ्लाइट का टिकट बुक कर सकते हैं. बाकी एयरलाइन के सारे सामान्य नियम पैसेंजर्स को फॉलो करने हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने मंगलवार को देवघर एयरपोर्ट (Deoghar Airport) का उद्घाटन किया है. यहां से पटना,दिल्ली सहित दूसरे शहरों के लिए भी जल्द फ्लाइट (Deoghar-Delhi flight) शुरू होंगी. कई दूसरी एयरलाइन भी अपनी सर्विस यहां से शुरू करने वाली हैं.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
देवघर एयरपोर्ट (Deoghar Airport) 654 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है. देवघर एयरपोर्ट का निर्माण करीब 400 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से किया गया है.इस एयरपोर्ट के लिए कवायद साल 2013 से शुरू हो गई थी. देवघर एयरपोर्ट झारखंड का दूसरा एयरपोर्ट है. इस एयरपोर्ट से सालाना 5 लाख पैसेंजर्स सफर कर सकेंगे.