घने कोहरे ने बढ़ाई मुश्किल, Low Visibility के चलते दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर करीब 110 उड़ानों पर असर
अब तक दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लगभग 110 उड़ानों पर असर पड़ा है. 48 अराइवल देरी से और 19 फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं. 35 अंतरराष्ट्रीय डिपार्चर भी लेट बताए जा रहे हैं.
इन दिनों पूरे उत्तर भारत में ठंड और कोहरे की डबल मार पड़ रही है. दिल्ली में आज बुधवार को इतना ज्यादा घना कोहरा है कि कुछ दूरी पर देख पाना भी मुश्किल हो रहा है. इसके कारण सड़क, हवाई और रेल यातायात पर सीधा असर पड़ा है. सड़कों पर गाड़ियां रेंगतीं हुई नजर आ रही हैं. वहीं Low Visibility के चलते कई उड़ानें प्रभावित हुई हैं. कई फ्लाइट डिले हैं तो कई कैंसिल कर दी गई हैं.
जानकारी के मुताबिक कोहरे के कारण अब तक दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लगभग 110 उड़ानों पर असर पड़ा है. 48 अराइवल देरी से और 19 फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं. 35 अंतरराष्ट्रीय डिपार्चर भी लेट बताए जा रहे हैं. इन स्थितियों के बीच इंडिगो की तरफ से यात्रियों के लिए एडवायजरी जारी की गई है. इंडिगो ने अपने यात्रियों से कहा है कि दिल्ली और चंडीगढ़ में खराब मौसम के कारण उड़ानों के प्रस्थान और आगमन पर असर पड़ने की संभावना है. कृपया एयरपोर्ट के लिए रवाना होने से पहले http://bit.ly/2EjJGGT पर अपनी उड़ान की स्थिति चेक कर लें.
दो दिन हो सकती है बारिश
इधर मौसम विभाग की ओर से दो दिन के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. IMD की ओर से कहा गया है कि 31 जनवरी और 1 फरवरी को दिल्ली में हल्की बारिश के आसार हैं. इस दौरान न्यूनतम तापमान में बढ़त और अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. इन दो दिनों में कोहरे से थोड़ी राहत मिल सकती है, लेकिन 2 फरवरी से एक बार फिर से कोहरा वापसी कर सकता है और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.