दिल्ली में रविवार सुबह से ही हवा में प्रदूषण के चलते स्मॉग छाया हुआ है. ये धुंध और गहराती जा रही है. यही कारण के कि दिल्ली हवाईअड्डे (Delhi Airport ) पर सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक 37 फ्लाइटों को कम विजिबिल्टी होने के चलते दूसरे हवाईअड्डों के लिए डाइवर्ट करना पड़ा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन शहरों के लिए डाइवर्ट की गईं फ्लाइटें

दिल्ली एयरपोर्ट पर खराब विजिबिल्टी के चलते इन फ्लाइटों को जयपुर, अमृतसर और लखनऊ एयरपोर्ट के लिए डाइवर्ट कर दिया गया है. हालात को देखते हुए विमानन कंपनियां लगातार एडवाजरी जारी कर रही हैं.

एयरलाइसं ने जारी की एडवाइजरी

Vistara एयरलाइंस ने अपने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि दिल्ली में घने कोहरे के चलते विजिबिल्टी कम हो गई है. इससे फ्लाइट्स पर असर पड़ा है. ऐसे में घर से निकलने के पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर चेक कर लें. आप एयरलाइंस की वेबसाइट visit http://airvistara.com पर जा कर अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक कर सकते हैं. 9289228888 नम्बर पर UK<Flight no.> लिख कर SMS  करके भी अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक किया जा सकता है.

 

यहां चेक करें IndiGo की फ्लाइट का स्टेटस

IndiGo ने अपने ग्राहाकों के लिए TravelAdvisory जारी करते हुए कहा है कि Delhi-NCR के कुछ इलाकों में हुई बारिश के चलते विजिबिल्टी कम हो गई है. ऐसे में यात्रियों को घर से एयरपोर्ट के लिए थोड़ा जल्द निकलने की सलाह दी गई है. आप http://bit.ly/2EjJGGT लॉगइन कर के अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक कर सकते हैं.

 

पटना की फ्लाइट्स पर भी असर

बजट एयरलाइंस SpiceJet ने एडवाइजरी जारी करते हुए यात्रियों को कहा कि Delhi (DEL) और Patna (PAT) में खराब मौसम और विजिबिल्टी कम होने से फ्लाइट्स पर असर पड़ा है. ऐसे में अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक करके ही घर से निकलें.