दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने जून के पहले सप्ताह से एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर नई दिल्ली और शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशनों पर इंटरनेशनल फ्लाइट चेक-इन सर्विस शुरू करने की घोषणा की है. इस सर्विस से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले पैसेंजर्स को चेक-इन लंबी लाइन से छुटकारा मिलेगा, साथ ही उनका ट्रैवल एक्सपीरिएंस भी बेहतर होगा. 

Air India और Vistara ने की DMRC से साझेदारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL), Air India और Vistara के सहयोग से, DMRC दिल्ली के 2 प्रमुख मेट्रो स्टेशनों पर इंटरनेशनल पैसेंजर्स के लिए आसान चेक-इन की सुविधा के लिए इस सर्विस का विस्तार कर रहा है. पहले ये सर्विस केवल डोमेस्टिक पैसेंजर्स के लिए उपलब्ध थी अब एयर इंडिया और विस्तारा एयरलाइन से सफर कर रहे इंटरनेशनल पैसेंजर्स भी 'चेक-इन और बैगेज-ड्रॉप' का फायदा ले सकते हैं. ज्यादा से ज्यादा पैसेंजर्स को इस सर्विस का फायदा पहुंचाने के लिए दिल्ली मेट्रो ने दूसरी एयरलाइंस को भी इस सर्विस से जुड़ने का न्यौता दिया है.

 

विदेशी यात्रियों को होगी सुविधा

यात्री इन मेट्रो स्टेशनों पर अपने सामान की जांच कर सकते हैं और उन्नत स्वचालित प्रणालियों का उपयोग करके उनके सामान को सुरक्षित रूप से विमान तक पहुंचाया जाएगा.

कब से कब मिलेगी सर्विस

यह सर्विस एयर इंडिया (Air India) के यात्रियों के लिए नई दिल्ली और शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशनों पर सुबह 6:00 बजे से रात 9:00 बजे तक और विस्तारा एयरलाइंस के यात्रियों के लिए नई दिल्ली में सुबह 6:00 बजे से रात 8:00 बजे तक उपलब्ध है.

चेक-इन का समय

पैसेंजर्स को घरेलू उड़ानों के लिए उड़ान प्रस्थान समय से 12 घंटे पहले से लेकर दो घंटे पहले तक और अंतरराष्ट्रीय के लिए चार घंटे पहले से तीन घंटे पहले के बीच अपना चेक-इन पूरा कर सकते हैं.

 

कहां है चेक-इन काउंटर

  • नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर एयरलाइन चेक-इन काउंटर कॉनकोर्स स्तर पर स्थित हैं.
  • शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन पर एयरलाइन चेक-इन काउंटर कॉन्कोर्स स्तर पर वीएफएस ग्लोबल ऑफिस के निकट स्थित हैं.