Delhi Airport से है फ्लाइट तो ध्यान दें, 6 महीने के लिए बंद हो जाएगा ये टर्मिनल, जानें क्यों उठाना पड़ा ये कदम?
Delhi Airport T2 Temporarily Closed: दिल्ली एयरपोर्ट से आने-जाने वालों के बहुत जरूरी खबर है. इस साल अप्रैल से सितंबर के बीच में दिल्ली एयरपोर्ट का टर्मिनल T2 6 महीने के लिए अस्थायी रूप से बंद होने वाला है.
Delhi Airport T2 Temporarily Closed: दिल्ली एयरपोर्ट से आने-जाने वालों के बहुत जरूरी खबर है. इस साल अप्रैल से सितंबर के बीच में दिल्ली एयरपोर्ट का टर्मिनल T2 6 महीने के लिए अस्थायी रूप से बंद होने वाला है. दिल्ली एयरपोर्ट का टर्मिनल T2 करीब 4 दशक पुराना है. दिल्ली एयरपोर्ट के ऑपरेटर DIAL ने बताया कि यह अस्थायी बंदी पुनर्निमाण कार्यों के लिए होने वाला है, जिसमें करीब 6 महीने का समय लगने वाला है.
देश का सबसे बिजी एयरपोर्ट
इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (IGIA) देश के सबसे बिजी एयरपोर्ट में से है. दिल्ली एयरपोर्ट पर कुल तीन टर्मिनल - T1, T2, T3 हैं. इसमें से T1 और T2 पर से केवल डोमेस्टिक फ्लाइट्स को उड़ाया जाता है.
कब से शुरू होगा काम?
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) के अनुसार, T2 का पुनर्निर्माण वित्तीय वर्ष 2025-26 में शुरू होगा और इसे FY26 की दूसरी तिमाही (Q2) में पूरा कर लिया जाएगा. T2 को 40 साल पहले भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) द्वारा बनाया गया था. हवाई अड्डा प्रतिदिन लगभग 1,300 उड़ानें संचालित करता है.
पैसेंजर्स पर पड़ेगा असर?
DIAL ने बताया, "टर्मिनल 2 को लगभग 4 से 6 महीनों के लिए अस्थायी रूप से बंद किया जाएगा ताकि इन सुधार कार्यों को पूरा किया जा सके. टर्मिनल 2 की अस्थायी बंदी के कारण संचालन में न्यूनतम व्यवधान होगा, क्योंकि नए विकसित टर्मिनल 1 को अतिरिक्त भार संभालने के लिए तैयार किया गया है. इससे यात्रियों को निरंतर सेवा मिलती रहेगी."
रिलीज में कहा गया है, "यह दशकों पुराना टर्मिनल महत्वपूर्ण उन्नयन से गुजरेगा, जिससे यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाया जाएगा और हवाई अड्डे की क्षमता को भविष्य की मांगों को पूरा करने के लिए बढ़ाया जाएगा."
DIAL के सीईओ विदेह कुमार जयपुरियार ने कहा कि चार दशक पुराने T2 का पुनर्निर्माण समय की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि मुख्य बुनियादी ढांचे को उन्नत करने, संचालन की दक्षता में सुधार करने और यात्रियों के आराम को बढ़ाने से समग्र अनुभव को बेहतर बनाया जाएगा.
उन्होंने आगे कहा, "टर्मिनल की यात्री क्षमता वित्तीय वर्ष 2025-26 तक अपनी चरम सीमा तक पहुंचने का अनुमान है. ऐसे में ये सुधार घरेलू यात्रियों के बढ़ते हवाई यात्रा की मांग का समर्थन करने के लिए महत्वपूर्ण होंगे."