यदि आपको कुछ देर में दिल्ली हवाईअड्डे से उड़ान पकड़नी है तो आपको जल्द से जल्द घर से निकल जाना चाहिए. एयरपोर्ट पहुंचने के रास्ते में भारी जाम लगा है. इसके चलते आपको एयरपोर्ट पहुचंने में देरी के चलते फ्लाइट छूट भी सकती है. इस संबंध में विमानन कंपनियों की ओर से भी एडवाइजरी जारी की गई है.

 
गुड़गांव से दिल्ली एयरपोर्ट जाने पर भारी जाम
निजी विमानन कंपनी विस्तारा एयरलाइंस ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि गुड़गांव से दिल्ली हवाईअड्डे की ओर आने वाले हाईवे पर भारी जाम लगा है. ऐसे में जो भी लोग उड़ान पकड़ने के लिए गुड़गांव से दिल्ली हवाईअड्ड़े की ओर आना चाहते हैं वो घर से जल्द से जल्द निकलें.

 

समय से पहुंचें एयरपोर्ट
गौरतलब है कि घरेलू उड़ान में यात्रा करने के लिए कम से कम 45 मिनट पहले बोर्डिंग करनी होती है. ऐसे में हवाईअड्डे पर सिक्योरिटी जांच व अन्य प्रक्रियाओं में भी समय लगता है. ऐसे में समय से एयरपोर्ट पहुंचें नहीं तो आपकी उड़ान छूट भी सकती है.
 
 
 
इस बात का भी रखें ध्यान
रकाबगंज गुरुद्वारा से INA गुरुद्वारा होते हुए एक धार्मिक यात्रा निकल रही है. यह यात्रा रकाबगंज गुरुद्वारा, GPO, अशोका रोड, इंडिया गेट, C - Hexagon, शाहजहाँ मार्ग, पृथ्वीराज रोड, अरबिंदो मार्ग, INA गुरुद्वारा होते हुए निकलेगी. ऐसे में इन रास्तों पर जाम रह सकता है. ऐसे में समय से घर से निकलें व इन इलाकों में जाने से बचें.