दिल्‍ली एयरपोर्ट से यात्रा करने वालों के लिए एक राहतभरी खबर है. आज 17 अगस्‍त शनिवार से 50 दिन बाद फिर टर्मिनल-1 एक बार फिर से खुल रहा है. ऐसे में अब एक बार फिर से यहां से विमान उड़ान भरना शुरू करेंगे. बता दें कि इसी साल 28 जून को बारिश के दौरान टर्मिनल-1 की छत (कैनोपी) का हिस्सा गिरने से विमानों का परिचालन बंद कर दिया गया था.

स्पाइसजेट के 13 विमानों की सेवा होगी शुरू

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि दिल्ली एयरपोर्ट टी-1 से फिलहाल स्पाइसजेट के 13 विमानों की सेवा शुरू होगी. वहीं इंडिगो एयरलाइंस के 34 विमान दो सितंबर से उड़ान भरेंगे. इस मामले में GMR के तरफ से कहा गया है आने वाले दिनों में उड़ानों को बढ़ाया जाएगा. जिससे कि टर्मिनल-2 और 3 पर भीड़ को कम किया जा सके.

28 जून को गिरा था छत का हिस्‍सा

बता दें कि 28 जून को बारिश के दौरान टर्मिनल-1 की छत (कैनोपी) का हिस्सा गिरने से विमानों का परिचालन बंद कर दिया गया था. T1 को अस्थाई रूप से 50 दिनों से बंद रखने के कारण दिल्ली एयरपोर्ट की टर्मिनल 2 और टर्मिनल 3 पर यात्रियों के वीर बहुत ज्यादा बढ़ गई थी. ऐसे में T1 का 50 दिनों बाद फिर से शुरू होना हवाई यात्रियों के लिए सहूलियत वाली खबर है. 

2019 में शुरू हुआ था निर्माण

डायल द्वारा दिल्‍ली एयरपोर्ट टर्मिनल-1 पर इस नए हिस्‍से को बनाने का काम साल 2019 में शुरू हुआ था. एयरपोर्ट पर यात्रियों की बढ़ती संख्‍या को देखते हुए इसे तैयार किया गया था. टर्मिनल-1 को यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए तमाम बंदोबस्‍त किए गए हैं, ताकि उनकी चेक-इन और सुरक्षा जांच वगैरह आराम से हो जाए और वो अपनी फ्लाइट तक समय से पहुंच सकें.