Delhi Airport पर अब नई मुसीबत! जल्दी पहुंच रहे यात्रियों से बढ़ रही भीड़, ऐसे मिल सकती है राहत
Delhi Airport पर ओवरक्राउडिंग की समस्या को देखते हुए एविएशन मिनिस्ट्री और दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कुछ कदम उठाए हैं, लेकिन फिर भी समस्या कम होती नहीं दिख रही है.
दिल्ली एयरपोर्ट पर भीड़ (Delhi Airport Overcrowding) की समस्या विकराल होती जा रही है. एयरपोर्ट पर ओवरक्राउडिंग की समस्या को देखते हुए एविएशन मिनिस्ट्री और दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी (Delhi Airport Updates) ने कुछ कदम उठाए हैं, लेकिन फिर भी समस्या कम होती नहीं दिख रही है. हालांकि, आज बुधवार की सुबह पीक ऑवर्स के दौरान टर्मिनल 3 पर पिछले दिनों के मुकाबले भीड़ कम रही. Departure Gate पर डिजिटल मॉनिटर से एंट्री गेट की स्थिति की रियल टाइम जानकारी दी जा रही है. साथ ही सोशल मीडिया हैंडल से भी पूरा अपडेट दिया जा रहा है.
दिल्ली एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी के लिए 6 अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती की गई है. CCTV और कमांड सेंटर काम कर रहे हैं. जांच काउंटर पर CISF की अतिरिक्त तैनाती, जल्द और संख्या बढ़ाई जाएगी. बैगेज चेक के लिए 4 एक्सरे मशीनें चालू की गई हैं. दिल्ली एयरपोर्ट अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से लगातार अपडेट दे रहा है. ताजा ट्वीट के मुताबिक, टर्मिनल 3 के सभी 16 गेटों पर वेटिंग टाइम अब 0 से 5 मिनट रह गया है. इसके साथ एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों को लाइन में लगने से बचने के लिए डिजियात्रा की का इस्तेमाल करने की सलाह दी है.
एक नई मुसीबत आ रही है सामने
एयरपोर्ट पर एक ओर ज्यादा भीड़ इसलिए भी देखी जाने लगी है क्योंकि कई एयरलाइंस यात्रियों को साढ़े 3 से 4 घण्टे पहले आने का मैसेज भेज रही हैं, जिसे देखकर लोग जल्दी आ रहे हैं. अब ये यात्री चेक-इन के बाद बड़ी संख्या में एयरपोर्ट पर बैठे मिल रहे है. ऐसे में समस्या बाहर तो ठीक दिख रही है लेकिन अंदर भीड़ बढ़ रही है.
अभी क्या करने की जरूरत है?
एयरलाइंस को काउंटर पर तैनाती बढ़ानी होगी. वहीं, अगर सामान को पहुंचाने का काम एयरलाइंस खुद करें तो यात्रियों का काफ़ी समय बचेगा और कई तरह की परेशानियां खत्म हो जाएंगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें