Delhi Airport: T1 हादसे के बाद T2, T3 से उड़ान भरेंगी Indigo की ये फ्लाइट्स, चेक करें नया शेड्यूल
Delhi Airport Flights Schedule: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 की छत ढह जाने के बाद फ्लाइट्स पर असर पड़ा है. वहीं, DGCA ने एयरलाइन्स कंपनियों को इस घटना के कारण हवाई किराए में बढ़ोतरी पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं.
Delhi Airport Flights Schedule: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा शुक्रवार को तड़के ढह जाने के कारण फ्लाइट्स का संचालन लगातार बधित हो रहा है. नियामक बॉडी DGCA ने हादसे के कारण हवाई किराए में बढ़ोतरी पर एयरलाइंस को निर्देश दिए हैं. वहीं, दिल्ली हवाई अड्डे का संचालन करने वाली कंपनी डायल ने एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर छत का हिस्सा गिरने की घटना की जांच के लिए तकनीकी समिति गठित की है.
Delhi Airport Flights Schedule: T2 और T3 से उड़ान भरेंगी इंडिगो की ये फ्लाइट्स
दिल्ली एयरपोर्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ' टर्मिनल 1 से उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट्स रात 11 बजे तक टी3 और टी2 से रवाना होगी. टर्मिनल 3 और टर्मिनल 2 की सभी फ्लाइट्स ऑपरेशनल हैं. फ्लाइट संख्या 6E2906 टी2 से रात 10 बजे रवाना होगी. टी2 से इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E2865 (BLR) रात 09.40 बजे, फ्लाइट संख्या 6E2901 (BOM) रात 09.10 बजे रवाना होगी. T3 से इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 5617 (BLR) रात 09.25 बजे, फ्लाइट संख्या 6E 5615 (हैदराबाद) रात 10.30 बजे, फ्लाइट संख्या 6E5616 (MAA) रात 11 बजे, 6E5618 (BOM) रात 09.40 बजे रवाना होगी.'
Delhi Airport Flights Schedule: DGCA ने एयरलाइन्स कंपनियों को दिया ये निर्देश
DGCA ने टर्मिनल 1 हादसे के बाद बढ़ते हवाई किराए पर एयरलाइंस को निर्देश दिए हैं. डीजीसीए ने कहा है कि,दिल्ली में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना को देखते हुए, सभी एयरलाइनों को सलाह दी जाती है कि वे दिल्ली से आने-जाने वाले हवाई किराए में किसी भी असामान्य वृद्धि की निगरानी करें और उसके संबंध में आवश्यक कार्रवाई करें. इसके अलावा आगे किसी भी कैंसिलेशन और रीशेड्यूलिंग के लिए एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिया जाए.'
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने अपने बयान में कहा, 'टर्मिनल 1 में छत ढहने के कारण का पता लगाया जा रहा है, लेकिन प्राथमिक कारण पिछले कुछ घंटों से जारी भारी बारिश लग रही है.' डायल ने घटना के कारणों की जांच के लिए एक तकनीकी समिति गठित की है जो जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट देगी. आपको बता दें कि टर्मिनल-1 का इस्तेमाल इंडिगो और स्पाइसजेट की घरेलू उड़ानों के लिए किया जाता है.