दिल्ली एयरपोर्ट की बिजली गुल, पैसेंजर्स में मच गई अफरा-तफरी, फ्लाइट्स की उड़ानों में हुई देरी
Delhi Airport Power Cut: देश की राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) पर आज कई घंटे तक बिजली गुल रही. एयरपोर्ट पर अचानक बिजली के चले जाने से बोर्डिंग और चेक इन सर्विस काफी देर तक प्रभावित रही.
Delhi Airport Power Cut: देश की राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) पर आज कई घंटे तक बिजली गुल रही. एयरपोर्ट पर अचानक बिजली के चले जाने से बोर्डिंग और चेक इन सर्विस काफी देर तक प्रभावित रही. इससे पैसेंजर्स के बीच अफरा-तफरी मच गई. एयरपोर्ट के सोर्सेज ने बताया कि ग्रिड ट्रिप होने से बिजली की सप्लाई बंद हो गई. दोपहर 2.25 बजे एयरपोर्ट पर बिजली की सप्लाई रिस्टोर हो पाई. बता दें किबिजली न होने से कोई अनाउंसमेंट नहीं हो रही है और न ही बोर्डिंग पास क्लीयर हो रहे हैं.
एयरपोर्ट पर सर्विस हुई बाधित
दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (DIAL) ने कहा कि सोमवार को दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सामान लेने और डिजी यात्रा सेवाएं कुछ समय के लिए प्रभावित हुईं. डायल ने कहा कि बिजली ग्रिड आपूर्तिकर्ता से वोल्टेज असंतुलन के कारण ऐसा हुआ. डायल ने यह भी कहा कि उसने जरूरी सेवाओं को बनाए रखने के लिए सभी टर्मिनल को डीजल जनरेटर (DG) लोड पर कर दिया है.
हवाई अड्डा परिचालक कंपनी के प्रवक्ता ने बयान में कहा, ‘‘आज (सोमवार) दोपहर करीब दो बजे, दिल्ली हवाई अड्डे के मुख्य रिसीविंग सब-स्टेशन (MRSS) को ग्रिड पर वोल्टेज के असंतुलन का पता चला, जो कथित तौर पर 765 केवी लाइन के ट्रिप होने के कारण हुआ.’’
बयान के मुताबिक, दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड (DTL) ग्रिड से इस वोल्टेज असंतुलन ने सभी आईजीआई टर्मिनलों को कुछ समय के लिए प्रभावित किया, जिससे सामान लेने और ई-गेट सेवाएं प्रभावित हुईं. प्रवक्ता ने कहा कि दोपहर तीन बजे तक ग्रिड वोल्टेज स्थिर हो गया था.