Delhi Airport Congestion: अपने समय को बचाने और डेस्टिनेशन पर जल्द पहुंचने के लिए लोगों ने हवाई जहाज यानी कि एयरोप्लेन में सफर करना शुरू किया. कोविड के दौरान एयरलाइन इंडस्ट्री (Aviation) पर बहुत बुरी तरह से आघात हुआ लेकिन कोविड के बाद ये इंडस्ट्री तेज ग्रोथ के साथ बढ़ी. लोगों ने हवाई सफर को प्रेफर करना शुरू कर दिया है. जिसका असर ये हुआ कि दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) जैसे जगह पर लोगों की भीड़ उमड़ गई और चेकइन में घंटों-घंटों इंतजार करना पड़ा. हाल ही के दिनों में दिल्ली एयरपोर्ट पर लोगों का हुजुम देखने को मिला और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लोगों ने भीड़ के साथ फोटो डालनी शुरू कर दी. इसके बाद नागरिक उड्डयन मंत्री (Civil Aviation) ने दिल्ली एयरपोर्ट का जायजा लिया और एयरलाइन कंपनियों को सख्त निर्देश दिए. हालांकि दिल्ली एयरपोर्ट के ताजा ट्वीट में ये जानकारी दी गई है कि अब टर्मिनल 3 के किसी भी गेट पर ज्यादा भीड़ नहीं है और वेटिंग टाइम भी कम लग रहा है. 

दिल्ली एयरपोर्ट में अब नहीं है लंबी लाइन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली एयरपोर्ट ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से बताया कि सुबह 5.30 बजे टर्मिनल 3 के अपडेट के मुताबिक, टर्मिनल के सभी एंट्री गेट्स पर पैसेंजर के मूवमेंट में आराम है. यहां लोगों का औसतन वेटिंग टाइम 0-5 मिनट के बीच है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

दिल्ली एयरपोर्ट ने बताया कि बेहतर एक्सपीरियंस के लिए डीजी यात्रा (Digi Yatra) का इस्तेमाल कर सकते हैं. दिल्ली एयरपोर्ट ने बताया कि पीक आर्स की शुरुआत और स्थिति बेहतर दिख रही है और T3 के किसी भी गेट पर 5 मिनट से ज्यादा वेटिंग नहीं है.

यहां जानिए कि टर्मिनल 3 के हर गेट पर कितना लग रहा समय

इंडिगो-एयर इंडिया ने जारी की थी ये गाइडलाइंस

बता दें कि दिल्ली एयरपोर्ट पर भीड़-भाड़ को देखते हुए एयरलाइन कंपनी इंडिगो (IndiGo) ने अपने डोमेस्टिक पैसेंजर्स को फ्लाइट के टेकऑफ के 3.5 घंटे पहले आने के लिए कहा था. इसके बाद एयर इंडिया (Air India) ने भी अपने कस्टमर्स के लिए नई गाइडलाइंस जारी कर दी है, जिसमें उन्हें इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGIA) से यात्रा करने पर टेकऑफ से 3.5 घंटे पहले आने को कहा है.

इसके साथ ही एयरलाइंस ने अपने कस्टमर्स से अपने साथ केवल एक ही केबिन बैग लाने की अपील की है, जिससे उन्हें बैगेज काउंटर पर इंतजार न करना पड़े. ऐसे में हाल-फिलहाल में दिल्ली एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले पैसेंजर्स को एयर इंडिया की इन गाइडलाइंस को जान लेना चाहिए.