घने कोहरे के बीच फ्लाइट्स के लेट होने पर एविएशन मिनिस्टर ने दिया बयान, कहा- दिल्ली एयरपोर्ट को दिए हैं ये निर्देश
Delhi Airport Flight Delayed: दिल्ली एयरपोर्ट पर घने कोहरे के कारण रविवार को करीब 500 उड़ानों पर असर पड़ा. एविएशन मिनिस्टर सिंधिया ने बताया कि इसे लेकर दिल्ली एयरपोर्ट को निर्देश दिए गए हैं.
Delhi Airport Flight Delayed: दिल्ली में घने कोहरे और खराब मौसम के कारण दिल्ली की तरफ जाने वाली करीब 495 उड़ानों पर असर पड़ा था. सोमवार को भी करीब 100 से अधिक उड़ानों के ऑपरेशन पर इसका असर दिखा है. एयरलाइन कंपनियों ने जीरो विजिबिलिटी के चलते कई घंटों तक अपनी उड़ानों को टाल दिया, जिसके चलते पैसेंजर्स को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. एक वायरल वीडियो में गोवा जाने वाली IndiGo की एक फ्लाइट में साहिल कटारिया नाम के आदमी ने फ्लाइट के लेट होने पर पायलट पर हमला तक कर दिया. इन सबके बीच एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मिनिस्ट्री ने दिल्ली एयरपोर्ट को कुछ जरूरी निर्देश दिए हैं.
सिंधिया ने X पर एक लंबे पोस्ट में कहा कि कल दिल्ली में काफी घना कोहरा देखा गया, जिससे कई घंटे तक विजिबिलिटी में उतार-चढ़ाव देखा गया और सुबह 5 बजे से लेकर 9 बजे तक यह गिरकर शून्य तक पहुंच गया था. सिंधिया ने कहा कि कोहरे को देखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट के CAT III रनवे को कुछ समय के लिए बंद भी करना पड़ा, क्योंकि CAT III रनवे जीरो विजिबिलिटी में फ्लाइट के ऑपरेशन के लिए सही नहीं है. यह फैसला पैसेंजर्स की सिक्योरिटी को देखते हुए लिया गया था.
पैसेंजर्स के लिए उठाए कदन
सिंधिया ने कहा कि आगे भविष्य में ऐसी स्थिति को कम करने के लिए कुछ कदम उठाए गए हैं.
- दिल्ली एयरपोर्ट को DGCA के मानकों को पूरा करने के लिए CAT III से सक्षम चौथे रनवे के ऑपरेशन में तुरंत तेजी लाने को कहा है.
- इसके अलावा DGCA खराब मौसम में फ्लाइट कैंसिल होने और देर होने पर पैसेंजर्स की असुविधा को कम करने के लिए बेहतर कम्यूनिकेशन और सुविधा के लिए SOP जारी करेगा.
फ्लाइट में किया बवाल तो होगी सख्ती
इसके साथ ही उन्होंने फ्लाइट में पैसेंजर्स के व्यवहार को लेकर भी कहा कि सभी पैसेंजर्स से अनुरोध है कि इस कठिन समय में सहयोग बनाएं रखें. एयरलाइन कंपनियां और सभी स्टेकहोल्डरर्स पैसेंजर्स की सुविधा के लिए प्रयास कर रही हैं. इन सबके बीच पैसेंजर्स के अनियंत्रित व्यवहार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और इन सभी घटनाओं से कानून के दायरे में सख्ती से निपटा जाएगा.
उन्होंने आगे कहा कि मैं सभी को आश्वस्त करना चाहूंगा कि सभी हितधारक कोहरे से संबंधित प्रभाव को कम करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं.
इंडिगो पायलट के साथ हुई मारपीट
दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान में देरी की घोषणा कर रहे इंडिगो के पायलट पर एक यात्री ने हमला कर दिया. घटना के बाद यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया. रविवार शाम हुई इस घटना का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर आया है. वीडियो में साहिल कटारिया नामक यात्री गोवा जा रहे विमान के अंदर घोषणा कर रहे पायलट पर हमला करते दिख रहा है.
पुलिस के मुताबिक, दिल्ली और गोवा के बीच उड़ान संख्या 6ई 2175 के सह-पायलट और अन्य सुरक्षाकर्मियों ने साहिल कटारिया के खिलाफ उड़ान में उनके साथ मारपीट और दुर्व्यवहार करने की शिकायत दी है. शिकायत में कहा गया है कि कटारिया ने दुर्व्यवहार किया और सह-पायलट अनुप कुमार को मारा तथा विमान के अंदर हंगामा मचाया. पुलिस ने बताया कि उड़ान में एक घंटे से अधिक की देरी होने के कारण यात्री उत्तेजित हो गया.
नो फ्लाई लिस्ट में डाला गया पैसेंजर
इंडिगो ने एक बयान में कहा कि यात्री को अमर्यादित आचरण करने वाला घोषित कर दिया गया और नियमों के अनुसार आगे की कार्रवाई के लिए स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों को सौंप दिया गया. एयरलाइन ने बताया कि नियामक दिशानिर्देशों के अनुसार उचित कार्रवाई करने और यात्री को ‘नो-फ्लाई लिस्ट’ में शामिल करने के लिए मामला स्वतंत्र आंतरिक समिति के पास भेजा जा रहा है. एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि यात्री के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाने के लिए सजा), 341 (गलत तरीके से रोकने के लिए सजा) और 290 (सार्वजनिक रूप से हंगामा करने के लिए सजा) और विमान नियमावली की धारा 22 के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है.