Delhi International Airport: दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) काफी दिनों से भीड़ और असुविधा के चलते चर्चाओं में चल रहा है. इस पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने सरप्राइज विजिट किया. ये विजिट दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के टर्मिनल 3 पर किया गया. जहां, उन्होंने Congestion घटाने और यात्री सुविधा को लेकर निर्देश दिए है. ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ एविएशन सचिव राजीव बंसल भी वहां शामिल रहे. बता दें, निरीक्षण के बाद उड्डयन मंत्री ने बैठक की, जिसमें एयरपोर्ट, BCAS, CISF, GMR के अधिकारी मौजूद रहे. दरअसल उड़ान भरने से पहले हर कदम पर काफी समय और लंबा इंतजार करने पर यात्री शिकायत कर रहे हैं. इसी के साथ स्पाइसजैट (SpiceJet) को DIAL की तरफ से 'सेफ्टी परफॉर्मर ऑफ द ईयर' का खिताब मिला है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया निरीक्षण

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उड्डयन मंत्री ने एयरपोर्ट स्टाफ और CISF को भीड़ नियंत्रण के उपाय तत्काल प्रभाव से करने के लिए निर्देश दिया. वहीं, 1 हफ्ते के भीतर सभी जरूरी कदम उठाए जाने के निर्देश दिए हैं और 1 हफ्ते का एक्शन प्लान गिया है. बता दें, टर्मिनल के अंदर जाने से लेकर सुरक्षा और इमिग्रेशन के लिए लाइन में लगने तक लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है.

देश में घरेलू हवाई यातायात कोरोना काल के दिनों से दिसंबर में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है. महीने के पहले नौ दिनों में सात मौकों पर घरेलू यात्रियों की संख्या 4 लाख को पार कर गई है. इसको लेकर सोशल मीडिया पर यात्रियों की काफी शिकायते आ रही है. दरअसल उड़ान भरने से पहले हर कदम पर काफी समय और लंबा इंतजार करने पर लोग शिकायत कर रहे हैं.

दिल्ली ही नहीं...मुंबई जैसे शहरों में भी है दिक्कत

दरअसल ऐसी समस्या का सामना केवल दिल्ली में ही नहीं करना पड़ रहा. बल्कि मुंबई और दूसरे बड़े शहरों के एयरपोर्ट का भी यही हाल है. विडंबना यह है कि दिल्ली T3 और मुंबई T2 देश में सबसे सम्मानित हवाई अड्डे के टर्मिनल हैं.

एयरपोर्ट पर लाइनों से मिल सकता है छुटकारा

ऐसी खबर है कि CRPF जवानों की कमी और इमिग्रेशन जोन की समस्या पर गंभीरता से काम किया जा रहा है. आने वाले दिनों में हालात संभल सकते हैं. दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों को लाइनों से छुटकारा दिलाने की कवायद जोर पकड़ने लगी है. यहां बिगड़ते हालातों की निगरानी करने के लिए खुद नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे. सोमवार को सिंधिया ने टी-3 का दौरा किया. यहां के हालातों का जायजा लेने के लिए बीसीएएस के डीजी, नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव, सीआईएसएफ, डायल और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों ने टी-3 का दौरा किया, ताकि यात्रियों को लाइनों से मुक्ति दिलाने का कुछ और रास्ता निकाला जा सके.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें